Monday, July 8

Art Vibration - 670

 

International one day art Workshop “RANG MALHAAR” 15

Art concept is giving way to vision of our social life for new creation in our society . its live example is RANG MALHAAR  one day workshop of Painting . kind  your information this Rang Malhaar concept is design of Dr. Vidhyasagar Upadhyay former principal of Rajasthan School Of art collage Jaipur , he is a great art master of  Indian Contemporary art . he is creating painting, drawing and big art concept for our social life. 






 

Rang malhaar is one of his great concept . in a one day thousands artists of our world are work on a new object as a painter . in this Rang Malhaar 15 apron was painting object for all participants of Rang Malhaar 15 . 





 

In Bikaner this Rang Malhaar was run in organization of Bhoj Kala Pranayas and Rotary club and Dhora Art Sansthan  Bikaner.

Master Sunil datt Ranga  was co ordinate of this Rang malhaar 15 or I was play my role as a painter in this rang malhaar 15 at Mahila mandal School Bikaner . 



Rang malhaar is a live pray  by way of art for good rain in rain time of in India and all over  world .

It is a nature friendly activity through the creativity of painters . so this creative art concept Rang Malhaar is very useful for our social life , it is making a positive hope in our nature . so this act concept is great or a great full thanks to its designer Dr. Vidhyasagar Upadhyay ji. 






 

I have wrote a complete note in hindi like a live reporting of Rang malhaar 15 , so that’s copy I am sharing here for  your reading after good translate tool of digital web world .I hope  you will do it and then comment on my blog as your  reply .. thanks..





 

My Hindi note on Rang Malhaar 15  

मित्रों आज का दिन बिता रंग मल्हार एक दिवसीय अंतराष्ट्रीय कला महोत्सव में ! ये रंग मल्हार शिविर का इस बार 15  वां संस्करण रहा ! जिसे बीकानेर में आयोजित किया बीकानेर की भोज कला प्रन्यास और रोटरी क्लब बीकानेर ने ! रंग मल्हार 15 को संयोजित किया वरिष्ठ चित्रकार श्री मनोज सोलंकी और  सुनील दास रंगा ने ! रंग मल्हार शिविर को आयोजित किया गया , बीकानेर की महिला मंडल स्कूल में !
रंग मल्हार एक दिवसीय कला महोत्सव  परिकल्पना है विश्व विख्यात भारत के वरिष्ठ चित्रकार डॉ. विद्या सागर उपाध्याय जी का ! रंग मल्हार महत्व प्रतिवर्ष होता है और   हर वर्ष इस एक दिवसीय शिविर में चित्रकारों को एक नए ऑब्जेक्ट पर चित्रकारी करने की विचारणा दी जाती है!  साथ में वह ऑब्जेक्ट भी ! इस वर्ष रंग मल्हार 15 वे संस्करण में चित्रकारों को एप्रोन ऑब्जेक्ट दिया गया जो की कैनवास और कपडे का निर्मित था ! आज के रंग मल्हार शिविर में  बीकानेर के करीब 100 चित्रकारों ने सहभागिता निभाई और अपने मनोभावों ,कल्पनाओं ,को  रचना शीलता के साथ रंग रेखाओं से अभिव्यक्त किया ! जो अध्भुत प्रयास कहा जाएगा बीकानेर के चित्रकारों का !
 बीकानेर के रंग मल्हार एक दिवसीय इस महोत्सव  की एक और विशेष बात है जो मेरी दृष्टि से इस पुरे अंतराष्ट्रीय रंग मल्हार महोत्सव  की भी होगी जहा तक मेरी जानकारी है ! मास्टर दामोदर तंवर आप संगीत के विद्यार्थी है स्पीकमेक संस्था के सदस्य भी ! पर रंग मल्हार के  इस एक दिवसीय शिविर  के दिन आप चित्रकारी भी करते है और सिर्फ रंग मल्हार  के लिए ही ! सो ये कहने में अतिश्योक्ति नहीं है की मास्टर दामोदर तंवर एक मात्र रंग  मल्हार के विशेष चित्रकार है ! या उन्हें चित्रकार बनाने मे रंग मल्हार महोत्सव  के डिज़ाइनर डॉ. विद्यासागर उपाध्याय जी की कितनी बड़ी भूमिका रही है ये मैंने इन विगत वर्षों में अनुभूत किया है ! कला के एक विचार से एक व्यक्ति अपने जीवन का एक दिन समर्पित भाव से अर्पित करता है कला के लिए कला के गुरु के लिए ! साधुवाद मास्टर दामोदर तंवर जी को ! मास्टर दामोदर तंवर जी ने सर्वधर्म विषय पर अपने  एप्रन को चित्रित किया सहायता हर बार की तरह उन्होंने मुझसे ही ली एक साथी और सहायक के रूप में सो उनके  अटूट आत्मविश्वास के लिए अनेको भाव पूर्ण स्नेह उनको !   एक और ख़ास बात रंग मल्हार के लिए चित्रकार की मानसिक प्रतिबद्धता को इंगित करती हुई मास्टर दामोदर तंवर जी की,  आपकी पसलियों में फ्रेक्चर होने के बाद भी पुरे समय तक उपस्थिति देना और चित्र रचना बिना किसी विश्राम के लिए अब इस से आगे क्या   कहूं इस कला के सफल विचार  रंग मल्हार के  ऊर्जावान प्रभाव के बारे मे ? 
 मास्टर सुनील दास  रंगा ने संयोजक की भूमिका को निभाते हुए मुझे भी एक एप्रन दिया जो जयपुर से बीकानेर आये थे ! आज की एक दिवसीय रंग मल्हार शिविर में मैंने क्लॉथ पेंटिंग फॉर्मेट में वर्क किया एक्रेलिक रंगों से और मेरी अभिव्यक्ति को संयोजित करते हुए  चित्रित भी किया  ! 
आज के रंग मल्हार महोत्सव में बीकानेर के वरिष्ठ और युवा कलाकारों के साथ बाल कलाकारों ने भी चित्र रचे ! चित्रों में परंपरागत , समकालीन और यथार्थ शैली में चित्र रचे गए जिसे आम दर्शकों ने सराहा तो  बीकानेर पश्चिम  नगर के  विधायक श्री जेठानन्द व्यास जी ने और  आई जी  संभाग ने भी  रंग मल्हार 15 की भूरी भूरी प्रसंशा की ! आई जी साहब बीकानेर ने तो मेरे एप्रोन  चित्रकारी की फोटो भी अपने मोबाइल से ली ये कहते हुए की मैं  इसे मेरे फेसबुक पोस्ट पे डालूंगा !
रंग मल्हार 15 में वरिष्ठ चित्रकारों में राष्ट्रिय पुरस्कार से सम्मानित परंपरागत चित्रण शैली के श्री महावीर स्वामी जी , तो मथेरण कला के श्री मूलचंद महात्मा और श्री चंद्रप्रकाश महात्मा जी ने भी  शिरकत की , युवा कलाकारों में डॉ. मोना सरदार डूडी , मुकेश जोशी सांचिहर ,सुनील दास रंगा , राम कुमार भदानी , पुलकित हर्ष , योगेश रंगा , अनुराग स्वामी , ज्योति स्वामी ,  गणेश रंगा के साथ अन्य कई महिला कलाकार और बाल कलाकारों ने शिरकत की जिनके नाम मैं  नहीं जनता पर एक पूरी लिस्ट है नाम सूचि की जो संभव हुआ तो इस पोस्ट के साथ साझा  कर दूंगा आप के लिए !

चित्र रचने के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र आई जी साहब बीकानेर के कर  कमलों  से दिए गए और फिर एक सांस्कृतिक यात्रा भी निकाली गयी महिला मंडल स्कूल से बीकानेर के जूनागढ़  फोर्ट तक!  जिसमे सभी कलाकारों ने अपने चित्रित एप्रन को पहना और वाक की ,जूनागढ़ अंतिम पड़ाव रहा रंग मल्हार 15 , का वर्ष 2024 के लिए ! संयोजक मास्टर सुनील दास  रंगा ने अंत में सभी के सहभागी बनने और चित्र रचने के साथ सांस्कृतिक वाक में सहयोग देने के लिए आभार ज्ञापित किया अपने उद्बोधन से ! वहीँ सभी उपस्थित कलाकारों ने भी आभार ज्ञापित किया रंग मल्हार की परिकल्पना करने वाले वरिष्ठ चित्रकार डॉ. विद्यासागर उपाध्याय जी का साथ ही ये  कामना भी की कि  वे जल्द से जल्द  स्वस्थ्य हो !
यहाँ कुछ छाया  चित्र मेरे कैमरा से और कुछ साथी कलाकारों के कैमेरा  से आज के रंग मल्हार 15 के सफल आयोजन के आप के अवलोकन हेतु ! 

I G police officer of Bikaner in blue T - Shirt/ he is  with participants of Rang Malhaar 15 at Mahila Mandal School Bikaner 2024



 

Bikaner MLA west Bikaner Shree Jethanand Vyas Ji is Visiting Rang Malhaar 15
*रंग मल्हार 2024*
महावीर जी स्वामी
अनुराग जी स्वामी
सुनिल दत्त रंगा
शिवकुमार आचार्य
कमल जोशी
राम भादानी
मूलचंद जी महात्मा
मोहनलाल जी चौधरी
रवि जी उपाध्याय
आँचल सोनी
निशा पुरोहित
निकिता जोशी
प्रियंका छंगाणी
लक्षमी
सुमन कुमावत
प्रेम नारायण सुथार

पुलकित हर्ष
प्रतीक मूंधड़ा
रजनी गहलोत
मंशा रावत
संगीता
गौरीशंकर
तनीषा रंगा
गणेश रंगा
निकिता सारण
आरती स्वामी
सुशीला सियाग
हितेश स्वामी
विनीता स्वामी
Chandan sen
Yogesh ranga
Anjali Surana
Babita
Tanisha nirwan
Muskan malu
Pratibha
Muskan gaur
Vinash ojha
Aarti Bhadani
Deepak vyas
Krishna kansara
Priyanshi prajapat
तनया पुरोहित
Asma
Somiya
Suhana
सलीम कला श्री जी
Ridhi Lalani
Neha Rakhecha
Krishna Kansara
Deepak Vyas
Anoop Kumar Tiwari

Kavya kalla
Aaradhya Tawania
Gaytri sain
Palak pandit
Kanak  Tanwar
Dev sadh
Kanak  Tanwar

Kanak  Tanwar
Bhawana
Manish solanki
Anuradha soni
Priyanka kochar
Saloni Parakh
Nandini harsh
आदिती व्यास
Jyoti swami
Ayushi tanwar
Dixita Marothiya
नीतू कंवर
मनस्वी शर्मा
Keshav joshi
Aashutosh vyas
Chandra prakaash Mahatma
Jaskaran singh
Mahesh kumar purohit
Deepanshu sharma
आकाश स्वामी
Deepika prajapat
दामोदर जी तंवर
योगेंद्र जी पुरोहित
Naveen acharya
Muskaan gaur
Jyotibala purohit
Aashaa pareek ji
Khem chand sharm
adau aacharya
Priyanka g swami
Anamika khatri
Lokesh
Mukesh joshi g sanchihar
 Jaishree suthar

 Anjali suthar
 Tejaswini suthar
Tanya tanwar
Saloni joshi
Virendr soni
Dickchita agarwal
Disha agarwal
Afsa chouhan
Navratan
Nitin bhati
Gujan bhati
Kirti lakhani
S k natha
Dharma ji
Prathvi Raj chouhan
Lakshya solanki
Sent from Yahoo Mail on Android


 

Yogendra  kumar purohit

Master of Fine Art

 Bikaner, INDIA


No comments:

Post a Comment

hi