An Army Salute to the Ministry of Culture , Govt. Of India 2025
Friends, freedom is the basic mantra of nature! From time to life, every element in the universe is self-moving and dynamic! But human culture has encroached upon it and continues to do so even today! The planets that were once considered divine powers have today been defined as bodies or meteorites in the name of discovery! Nature is also being encroached upon; water, air, agricultural land, rain are also not untouched by the culture of encroachment on this earth today and this culture has been created by human hunger and fear!
European philosopher "Magdugal" had written this long ago that there are only two elements on the basis of life, one is fear and the other is hunger!
This hunger and fear have turned the world upside down many times! Which we call the history of our human culture! In which slavery, slavery, exploitation, abandonment, deception, fraud and countless acts of inhumanity have been explained, which are completely opposite to the definition of the word freedom in our human world and in our educated society!
Here I am remembering or thinking this because on 15th August 2025, I hoisted the national flag of my country India on the roof of my house under "Camping" Har Ghar Tiranga! Because I consider every activity of nation building as my responsibility and try my best to contribute to it as per my ability! And in this way I fulfill the responsibility of fulfilling my national duty!
This year my country India celebrated 79th Independence Day and being a citizen of the country, I also contributed to make Camping Har Ghar Tiranga, started by the Ministry of Culture of the Government of India, a success!
I registered myself on the Har Ghar Tiranga portal, before that I hoisted the national flag on the roof of my house, made a photo image and a short film of it, then shared that photo image and short film on the Har Ghar Tiranga portal of the Ministry of Culture, Government of India! As a result, I got a certificate from the Ministry of Culture, Government of India and the photo shared by me got the tag line 'Har Ghar Tiranga Ki Rashtra Dhwaj Ke Rang Mein' which I am sharing here for your perusal!
With this camping, the Ministry of Culture, Government of India has emotionally connected the whole country on the day of National Festival 15 August 2025! And the roof of every house of India has been united with the national flag, that too with national sentiment! This camping will be called the achievement of Har Ghar Tiranga and will create a unique identity of independent India on the world map! Hence, a salute from my side to the entire team of Camping Har Ghar Tiranga and the Ministry of Culture, Government of India! That is why I have written here an army salute to the Ministry of Culture, Government of India!
In HIndi
मित्रों स्वतंत्रता प्रकृति का मूल मन्त्र है ! सृष्टि में समय से लेकर जीवन तक प्रत्येक तत्व स्वत: चलायमान , गतिमान है ! पर मानवीय संस्कृति ने उसपर अतिक्रमण कर लिया है और आज भी करता ही जा रहा है ! जिन ग्रहों को कभी देव शक्ति माना जाता था आज उन्हें पिण्ड या फिर उल्कापिंड की परिभाषा दे दी गयी है खोज के नाम पर ! प्रकृति पर भी अतिक्रमण हो रहा है जल हवा कृषि भूमि, वर्षा भी अछूती नहीं आज अतिक्रमण के संस्कार से इस धरा पर और ये संस्कार रचा है मानवीय भूख और भय ने ! इस बात कोयूरोपियन दार्शनिक " मेग्डुगल" ने बहुत पहले लिख दिया था की जीवन के आधार मात्र दो तत्व है एक भय और दुसरा भूख !
इस भूख और भय ने संसार को कई बार उथप पुथल किया है! जिसे हम इतिहास कहते है हमारी मानव संस्कृति का ! जिसमे गुलामी , दास प्रथा, शोषण ,परित्याग , छल कपट न जाने कितनी अनगिनत अमानवीयता की क्रियाओं को व्याख्यायित किया गया है जो की पूर्ण रूप से विपरीत है स्वतंत्रता शब्द की परिभाषा के हमारे मानवीय संसार में और हमारे शिक्षित समाज में !
यहां मैं ये बात इस लिए याद कर रहा हूँ या सोच रहा हूँ क्यों कि दिनांक 15 अगस्त 2025 को मैंने मेरे घर की छत पर मेरे देश भारत का राष्ट्रिय ध्वज फहराया " कैंपिंग " हर घर तिरंगा के तहत ! चूँकि मैं राष्ट्र निर्माण की प्रत्येक गतिविधि को स्वयं की जिमेवारी समझते हुए देखता हूँ और यथाशक्ति उसमे अपना योगदान भी देने की पुर जोर कोशिश करता हूँ ! और इस प्रकार मैं अपने राष्ट्र्र धर्म को पूर्ण करने की जिमेवारी को पूरा करता हूँ !
इस वर्ष मेरे देश भारत ने 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया और देश के संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की और से आरम्भ किये हुए केम्पिंग हर घर तिरंगा को सफल बनाने के लिए मैंने भी योगदान दिया देश का नागरिक होने के नाते ! मैंने हर घर तिरंगा पोर्टल पर खुद का पंजीकरण किया उससे पहले मेरे घर की छत पर राष्ट्र ध्वज फहराया उसकी एक फोटो इमेज और एक लघु फिल्म बनायीं फिर उस फोटो इमेज और लघु फिल्म को संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के हर घर तिरंगा पोर्टल पर साझा की ! परिणाम में मुझे प्रमाण पत्र मिला संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की और से और मेरे द्वारा साझा की गयी फोटो पर टैग लाइन मिली हर घर तिरंगा की राष्ट्र ध्वज के रंग में जिसे मैं यहाँ साझा कर रहा हूँ आप के अवलोकन के लिए !
इस कैंपिंग से सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार ने राष्ट्र पर्व 15 अगस्त 2025 के दिन पुरे देश को एक भावनात्मक रूप से जोड़ दिया ! और भारत के हर घर की छत को तिरंगे राष्ट्र ध्वज से एक कर दिया वो भी राष्ट्र भावना के साथ ! ये कैंपिंग हर घर तिरंगा की उपलब्धि कही जायेगी और स्वतंत्र भारत की एक अनोखी पहचान विश्व मानचित्र पर बनाएगी ! इसलिए मेरी और से एक सलाम कैंपिंग हर घर तिरंगा की पूरी टीम को और संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार को ! इस लिए मैंने यहाँ लिखा है एक आर्मी सल्यूट सांस्कृति मंत्रालय भारत सरकार को !
इस भूख और भय ने संसार को कई बार उथप पुथल किया है! जिसे हम इतिहास कहते है हमारी मानव संस्कृति का ! जिसमे गुलामी , दास प्रथा, शोषण ,परित्याग , छल कपट न जाने कितनी अनगिनत अमानवीयता की क्रियाओं को व्याख्यायित किया गया है जो की पूर्ण रूप से विपरीत है स्वतंत्रता शब्द की परिभाषा के हमारे मानवीय संसार में और हमारे शिक्षित समाज में !
यहां मैं ये बात इस लिए याद कर रहा हूँ या सोच रहा हूँ क्यों कि दिनांक 15 अगस्त 2025 को मैंने मेरे घर की छत पर मेरे देश भारत का राष्ट्रिय ध्वज फहराया " कैंपिंग " हर घर तिरंगा के तहत ! चूँकि मैं राष्ट्र निर्माण की प्रत्येक गतिविधि को स्वयं की जिमेवारी समझते हुए देखता हूँ और यथाशक्ति उसमे अपना योगदान भी देने की पुर जोर कोशिश करता हूँ ! और इस प्रकार मैं अपने राष्ट्र्र धर्म को पूर्ण करने की जिमेवारी को पूरा करता हूँ !
इस वर्ष मेरे देश भारत ने 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया और देश के संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की और से आरम्भ किये हुए केम्पिंग हर घर तिरंगा को सफल बनाने के लिए मैंने भी योगदान दिया देश का नागरिक होने के नाते ! मैंने हर घर तिरंगा पोर्टल पर खुद का पंजीकरण किया उससे पहले मेरे घर की छत पर राष्ट्र ध्वज फहराया उसकी एक फोटो इमेज और एक लघु फिल्म बनायीं फिर उस फोटो इमेज और लघु फिल्म को संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के हर घर तिरंगा पोर्टल पर साझा की ! परिणाम में मुझे प्रमाण पत्र मिला संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की और से और मेरे द्वारा साझा की गयी फोटो पर टैग लाइन मिली हर घर तिरंगा की राष्ट्र ध्वज के रंग में जिसे मैं यहाँ साझा कर रहा हूँ आप के अवलोकन के लिए !
इस कैंपिंग से सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार ने राष्ट्र पर्व 15 अगस्त 2025 के दिन पुरे देश को एक भावनात्मक रूप से जोड़ दिया ! और भारत के हर घर की छत को तिरंगे राष्ट्र ध्वज से एक कर दिया वो भी राष्ट्र भावना के साथ ! ये कैंपिंग हर घर तिरंगा की उपलब्धि कही जायेगी और स्वतंत्र भारत की एक अनोखी पहचान विश्व मानचित्र पर बनाएगी ! इसलिए मेरी और से एक सलाम कैंपिंग हर घर तिरंगा की पूरी टीम को और संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार को ! इस लिए मैंने यहाँ लिखा है एक आर्मी सल्यूट सांस्कृति मंत्रालय भारत सरकार को !
Yogendra Kumar Purohit
Master of Fine Art
Bikaner, India
No comments:
Post a Comment
hi