My Photography work of 2013 On Greeting Of “Gangour Festival” from Lok SABHA Speaker Hon’ble Sir Om Birla , INDIA – 2025
Friends fine art always live impact of viewers or art selectors , its live example is in India we are seeing in traditional art of India or in art form of AJANTA , ELORA , ELEPHANTA and some more branches of fine art .
In my art journey or about my work I face this same condition yesterday , when I watched a post on Instagram , that post was posted from Hon’ble Lok Sabha Speaker Sir Om Birla JI , INDIA , he was posted a greeting of GANGOUR festival with his blessings or good wishes for all Indian woman’s . in that greeting I noticed a photo image of God GANGOUR and ISAR ji , in year 2013 I was shoot that image from my camera at my home , because that GANGOUR and ISAR ji sculpture is installed in my home from my mother Mrs. Rajkumar purohit Bikaner . ( former officer of Education Department of Rajasthan Govt.
On this art vibration blog in year 2013 I was posted a post art vibration -82 number post or in that post I wrote full story of Gangour of My Mother and I also shared some visuals of that both two sculptures in post . you know blogger is a platform of google so my photo image of this post was registered itself on google photos as a data of google users .
From google to some more culture promoter portals of Rajasthyan or INDIA was used that image for promotion to festival of Gangour.
So after visited to post of Hon ble Lok Sabha Speaker Sir Om Birla ji I felt surprised and happy or I recognized a true art work ( fine art work ) always inspired to art lover or in this case my art work ( photography of Gangour ) was came in selection of greeting designer of Hon’ble Sir Om Birla ji .
As a documentation work I saved that image and shared that with a hindi note on my all social media page because it was great surprise for me from Hon’ble Sir Om Birla JI .
Here I am going to share that hindi note for your notice with posted greeting image of Hon’ble Sir Om Birla JI .
मित्रों आज सुबह जब सोशल मीडिया के नेटवर्क इंस्टाग्राम को देखा तो मैं एकदम से सरप्राइज हुआ और ऐसा होना स्वाभाविक भी था ! इसका कारण ये रहा की महामहिम लोक सभा स्पीकर माननीय श्री ओम बिरला जी ने अपने इंस्टाग्राम पेज से एक पोस्ट साझा की गणगौर त्यौहार की शुभकामनाएं देते हुए ! उस पोस्ट में मैंने वर्ष 2013 में मेरे कैमरा से लिए हुए " गणगौर और ईसर " जी के फोटो को देखा जिसे लोक सभा स्पीकर महामहिम श्री ओम बिरला जी के पोस्ट को डिज़ाइन करने वाले पोस्टर डिज़ाइनर ने उपयोग में लिया है शायद गूगल इमेज या मेरे आर्ट वाइब्रेशन ब्लॉग या फिर पिंटरेस्ट.कॉम याहू इमेज पेज से !
मेरे द्वारा लिए गए गणगौर एवम ईसर जी ( 2013 ) के उस फोटो को महामहिम श्री ओम बिरला जी की पोस्ट पर देखकर मैं गद -गद हो गया ! क्यों कि इंस्टाग्राम पर मैं महामहिम श्री ओम बिरला जी का फ़ॉलोवर हूँ ! सो उनकी पोस्ट के जरिये मेरी कला अभिव्यक्ति का प्रोत्साहन देखकर आश्चर्य होना मेरे लिए सव्भाविक ही था !
उस पोस्ट को देख कर मैंने ये महसूस किया की कलाकार की कला यात्रा में उसकी कला का कब कहा किस प्रकार से उपयोग या प्रयोग होगा वो कलाकार नहीं जान सकता , पर उसके द्वारा रचा हुआ कला का शिल्प समाज के लिए सर्वोपयोगी धन होता है ! जिसे समय समय पर समाज और समाज के निर्माता उसका उपयोग लेते रहे है और मेरी कला अभिव्यक्ति के साथ भी यही उदहारण सही बैठता है ! क्योंकि देश की संसद सभा के अध्यक्ष महामहिम माननीय श्रीओम बिरला जी ने इंस्टाग्राम की अपनी पोस्ट से मेरी उस कलाभिव्यक्ति "गणगौर एवं ईसार की जी प्रतिमा की फोटो का उपयोग पोस्टर के रूप में करते हुए भारत वर्ष की समस्त महिला और बालिकाओं को गणगौर त्यौहार की शुभकामनाएं प्रेषित की है ! जो मेरी एक अतीत की कला अभिव्यक्ति वर्ष 2013 को आज सार्थक होते देखा वो भी भारत के लोक सभा के स्पीकर माननीय श्री ओम बिरला जी की पोस्ट से !
आप को विदित हो मेरे फोटो में जो गणगौर एवम ईसर जी की जो प्रतिमा है वो मेरी माता जी श्रीमती राजकुमारी पुरोहित सेवानिवृत सहायक प्रशासनिक अधिकारी बीकानेर की है ! आप इन गणगौर एवं ईसार जी की प्रतिमा को अपने बचपन से लेकर आज तक पूज रहीं है ! आप स्वयं ही गणगौर और ईसर जी की प्रतिमा के वस्त्र अपने हाथ से निर्मित करती है , उन्हें सजातीं है, उनका श्रृंगार और लोक परम्परा के तहत पूजन और प्रसादी की भी सारी लोकरीत की प्रक्रिया को श्रद्धा भाव से पूर्ण करती है ! आप लोक संस्कृति को संग्रक्षित कर रही है अपने श्रद्धा भाव के साथ लोक संस्कृति में !
यहाँ मैं आप के अवलोकन हेतु लोक सभा स्पीकर महामहिम श्री ओम बिरला जी द्वारा साझा की गयी गणगौर की शुभकामनाओं वाले पोस्टर डिज़ाइन की इमेज साझा कर रहा हूँ जिसमे आप 2013 में मेरे द्वारा ली गयी गणगौर एवम ईसर जी की प्रतिमा का फोटो देखेंगे !
मेरी अभिव्यक्ति को एक उचित स्थान प्रदान करने के लिए मैं हृदय की गहन अनुभूति के द्वारा लोक सभा स्पीकर महामहिम श्रीओम बिरला जी को साधुवाद ज्ञापित करता हूँ ! उन्हें वंदन करते हुए अभिनन्दन करता हूँ !
साथ ही प्रमाणिकता के लिए मेरे आर्ट ब्लॉग आर्ट वाइब्रेशन की पोस्ट नम्बर 82 का लिंक भी साझा कर रहा हूँ और साथ में एक अन्य इमेज मेरी कला अभिव्यक्ति ( गणगौर एवम ईसर जी की फोटो वर्ष 2013 ) के उपयोग करने वाले गणगौर फेस्टिवल पिंकसिटी रॉयल ब्लोग्स जयपुर के पेज का इमेज भी साझा कर रहा हूँ जिसे मुझे उपलब्ध करवाया गूगल इमेज ने मेरे नाम से मेरी कलाभिव्यक्ति की इमेज को सर्च करने पर ! सो आभार गूगल इमेज को भी !
So here I write about this short but surprising story of my old work or that’s achievement - My Photography work of 2013 On Greeting Of “Gangour Festival” from Lok SABHA Speaker Hon’ble Sir Om Birla , INDIA – 2025.
Yogendra kumar purohit
Master of Fine Art
Bikaner, INDIA