Art is create happiness of soul …
Art is not only a form or exercise of mind , art is not only a decorative item for life, this art is a real tool of refreshment of mind and only this art can create happiness of soul . I am saying it, because yesterday once again I noticed it in my art journey or you can say I were created it from my visual art practice .
Mahant shree shree 108 shree Sarju Maharaj ji and myself with his portrait sketch/drawing Bikaner 2024
Last week I met to a SADHU /SANT / MAHANT of Hindu religion in my city at his MATH . when the MAHANT shree shree 108 shree SARJU Maharaj JI was knew I am master in painting , then he was asked to me , can you create one art work for me ? he was not saying it in his words but I have read his demand cum test taking sound from his eyes and expressions . it is my art observation for that live movement of art demand to me from a SANT / MAHANT of Hindu Religions. It was great chance for my art journey . A great man need to me my art practice example in form of a portrait art .
That time I was not much more serious about this talk but after three or four days I felt a inner presser on my vision for his art demand. so yesterday I were taken a white A4 size paper and pencil or I were created a simple portrait sketch /drawing of Mahant Shree Sarju Maharaj Ji in my studio . when that portrait was done by my art practice , I thought I should submit it in hand of Mahant shree Sarju maharaj Ji at his Math .
So yesterday evening I went to his Math for submit to him his portrait . In public meeting time mahant Shree Sarju Maharaj Ji was came in his meeting hall at his Math and he was invited to me for meeting . I were said thanks to him very first and then I were submitted my art practice that was portrait of Mahant Shree Sarju Maharaj Ji .
The Maharaj Ji was looked to his portrait he was surprised and gave me a soft smile . That soft smile was came on his face from his soul. Or I can say art could created that soft smile naturally . because it is nature of art or it is a real role of art in human life .
Now I am happy, because I could done that as a true art job or that’s result I noticed on face of mahant Shree Sarju Maharaj Ji , that was soft smile of his soul on his face .
Portrait of Shree Shree 108 shree mahant Sarju Maharaj ji Bikaner 2024
( Kind your information I have wrote this same feeling in my natural hindi post of social media so I want to share that hindi note for your reading , I hope you will translate it by a good translator on this web world . )
मित्रों आज सनातनी आध्यात्म भाव में रमे इस श्रावण मास में एक अभिव्यक्ति सनातनी संत के हाथों में अर्पित करते हुए आत्मशांति की अनुभूति प्राप्त की !
हुआ यूँ की गुरुपूर्णिमा से एक दिन पूर्व साहित्यकार श्री मनीष कुमार जोशी जी के साथ महंत श्री श्री 108 श्री अखिल भारतीय महामंडलेश्वर श्री सरजू दास जी महत्यागि महाराज से भेंट हुई राजस्थानी साहित्य पुस्तक खेलरां रो खेल को उन्हें सप्रेम भें करने बाबत ! उसी समय महाराज जी श्री सरजू महाराज ने मेरा परिचय लिया और मुझसे अपने लिए एक चित्र बनाने की मनसा जाहिर की या यूँ कहु की संत ने कला साधक की परीक्षा लेने का भाव रचा बिना कुछ व्यक्त किये किसी भी शब्द में !
संत द्वारा साधक की परीक्षा यही था शायद ? ईश्वर जनता है ! मैं व्यक्त नहीं कर पा रहा शब्दों में !
कल मेरे मन पर एकदम से दबाव बना की एक संत कला साधक से सृजन का अंश ही तो चाहते है क्या मैं वो उन्हें नहीं दे सकता ? वो भी इसलिए क्यों की मैं समकालीन कला का चित्रकार हूँ और वे मुझ से यथार्थ कला की अभिव्यक्ति चाहते है ! भले ही वो परीक्षा ही हो उनके द्वारा लि जाने वाली मेरे सृजन की सृजन के लिए प्रतिबद्धता की ! तब आखिरकार मैंने स्वयं को कला के विद्यार्थी के रूप में पुनः कॉलेज के समय के विद्यार्थी के उस भाव को जाग्रत किया सृजन की परीक्षा के लिए और एक सफ़ेद कागज पर पेंसिल से एक छवि श्री श्री 108 श्री अखिल भारतीय महामंडलेश्वर श्री सरजू महाराज जी की व्यक्ति चित्र के रूप में उकेरी ! विद्यार्थी भाव में सृजन अभ्यास किया तो माँ सरस्वती की अनुकम्पा भी बनी और चित्र ठीक ठाक सा बन गया ! प्रथम प्रयास में ही, जो की लम्बे अंतराल के बाद यथार्थ कला में उकेरा गया था मेरे द्वारा !
चित्र पूर्ण होने पर एक और भाव बना की अब मानसिक रूप से जो अपराध बोध बना था उस से मुक्त होने का एक मात्र जरिया है की ये चित्र किसी भी प्रकार से महंत श्री सरजू महाराज जी के पास पहुंचे उनके हाथों में पहुंचे और मैं इस अपराध बोध से मुक्त हो पाऊं !
तो आज संध्या के समय महंत जी के भेंट करने के समय मैं साहित्यकार श्री मनीष कुमार जोशी और मास्टर मयंक जोशी के साथ महंत श्री श्री 108 श्री सरजू महाराज जी के मठ पहुंचे और महंत जी के दर्शन लाभ के साथ उनसे भेंट की और उन्हें श्रद्धा भाव के साथ क्षमा भाव के साथ उनका चित्र उन्हें भेंट किया ! चित्र देख कर महंत जी के चेहरे पर एक कोमल मुस्कान खिली जो मेरे लिए माफ़ी के साथ कला अभिव्यक्ति की उपलब्धि भी थी !
परीक्षा लेने के उसी भाव में महंत जी ने मुझसे पूछा की मैंने क्या कहा था ? तो प्रतिउत्तर मे मैंने कहा की महाराज जी मैंने आप को कुछ कहने ही नहीं दिया था और अब वो इस चित्र के रूप में आप के सामने है जिसे आप कहना चाहते थे मुझसे जिसे मैंने आप को कहने नहीं दिया था तब !
मेरे इस उत्तर के बाद मानो मुझ कलाकार की परीक्षा पूर्ण हुई और महंत जी की कृपा मुझ पर हुई ! आप ने सहर्ष मुझे अपने पास खड़ा किआ फिर मेरे द्वारा रचे उनके चित्र को हाथ में पकड़ते हुए एक फोटो मास्टर मयंक जोशी को लेने को कहा ये कहते हुए की ये चित्र मैं अपने सोशल मीडिया पेज की पोस्ट पर साझा करूँगा ! मेरे लिए उनका प्रश्रन चित होना और फिर सब के साथ चित्र को साझा करने की बात का उत्साह से कहना किसी पुरस्कार से कम नहीं था ! सो बारम बार साधुवाद महंत श्री श्री 108 श्री सरजू महाराज जी को। .आप की अनुकम्पा मुझ सृजन धर्मी पर सर्जन धर्म के सदैव निर्वाहन को पूर्ण करने हेतु बनी रहे !
भारतीय कला दर्शन में सत्यम शिवम् सुंदरम का तर्क है और ये श्रावण मास शिव का है तो इस शिव के मास श्रावण में सृजन में असत्य कैसे संभव है वो भी संत और महंत की अनुकम्पा के बाद सो महंत श्री श्री 108 श्री सरजू महारज जी को शिववाद भी सृजन रत मन की गहराइयों से ! एक फोटो उस विहंगम पल का मास्टर मयंक जोशी के कैमेरा से आप के अवलोकन हेतु।
Art was created some happy movements for Shree Sarju Maharj Ji through my art practice , he was happy and he told me I will share your art practice on my social media page . so he was taken a photo with me or with his portrait sketch/drawing in his meeting hall at his Math , my nephew master Mayank joshi was taken that photo for Mahant shree Sarju Maharaj ji . Here I am sharing that photo for your visit , I sure you will notice to natural happiness of soul on face of Mahant Shree Sarju Maharaj ji . it was possible by Art .
So I write about it .. Art is create happiness of soul …
Yogendra kumar purohit
Master of Fine Art
Bikaner, INDIA
No comments:
Post a Comment