Wednesday, September 3

Art Vibration - 752

 

Creating the Intangible from The tangible ...

 

Friends, for the past few months, the refill of the ink pen that I use as my art material has been malfunctioning. So, while painting, I have to hit the refill of the ink pen on another piece of paper with the side of the refill knob, then the refill lasts for a while. I have to hit that piece of paper several times while painting a picture. In these seven-eight months, that piece of paper has suffered thousands of blows, only then I have been able to create some pictures. One piece of paper got a beautiful shape in the form of an art work at my hands, while the other piece of paper suffered thousands of blows at my hands to give it a shape. This paper and that paper too! 

 

Abstract painting of Myself - 2025 , size 3X4 Inches , medium Ink pen , price 2 Lakh Rupees - without frame

One got a shape and the other took blows to give it a shape. Although the other paper also got a shape with the same ink pen and my own hands, but that shape was only of my mental stress along with the blows and blows, which got a picture form on that paper unintentionally. That small piece of paper, after bearing innumerable blows from my hands and the ink pen's knob and absorbing my mental stress, also provided me with an opportunity to get busy in the process of painting! And what was drawn on that paper, got a shape through the blows of my ink pen, even without having any shape! Which contemporary art critics interpret as abstract painting and in that abstract painting, it can be seen and understood that I have created my mental pain, stress, anger, irritation, repeated breaks in the creative process, etc. on that paper with the blows of my ink pen, like an artist! That piece of paper is small to say, but it has relieved me of stress by bearing thousands of blows in my studio for months and also helped me in painting, so the scope of that paper has become very wide in my artistic view! It is said that the philosophy in art is a symbol of Satyam Shivam Sundaram and that small piece of paper in my studio brings to life the philosophical logic of this Satyam Shivam Sundaram of art in the form of an abstract creation! 

 I am remember the words of the European artist Kandinsky in which he had given a new logic for art! And that is that art can also happen by chance! So, I am able to see that coincidental artistic logic of the European artist Kandinsky in the spontaneous abstract painting made on that small piece of paper! And I am able to understand that this is also possible in the creation of art! While looking at that piece of paper which has now become an important abstract art piece in my studio,


 

 I also remembered the story of the very famous artwork of sensitive artist Vincent Van Gogh, "Vincent's Shoes". While making that painting, Vincent Van Gogh made his worn out old shoes the subject of the painting and said that when I had no one to call my own and I was walking on a long road in solitude, these shoes were on my feet so that my feet would not get blisters and they saved me from getting blisters. Being my own, these shoes are my biggest well-wisher and supporter, so now they deserve to be the subject of my painting! That small piece of paper has inspired me to think, understand and share a lot in art today and I have been able to say and share so much with you about my art thoughts! To what extent you agree or disagree, please let me know your thoughts! Here for your perusal I am sharing the photo image of that small paper whose measurement would be around three by four inches! But now from the artistic point of view its size has become very wide!

 


In HIndi 

मित्रों पिछले कुछ महीनो से मेरे कला सामग्री के रूप में उपयोग में आने वाली इंक पेन की रिफिल गड़बड़ आ रही  है ! सो चित्र रचाव के समय मुझे इंक पेन कि रिफील को कागज के एक अन्य टुकड़े पर रिफिल की नोब की साइड से चोट करनी पड़ती है तब रिफिल कुछ देर चलती है!  ऐसी अनेको बार चोट करनी पड़ती है मुझे एक चित्र के रचाव के समय उस कागज के टुकड़े पर ! इन सात आठ  महीनो में उस कागज के टुकड़े ने हजारों चोट सही है तभी मैं  कुछ चित्र रचाव कर पाया हूँ  ! एक कागज ने मेरे हाथों सुन्दर रूप पाया कला कृति के  रूप में तो दूसरे कागज ने एक कागज को रूप देने के लिए हजारों अघात सहे मेर हाथों ! कागज ये भी और कागज वो भी ! एक ने रूप पाया और दूसरे ने रूप देने के लिए अघात खाया ! हालाँकि रूप दूसरे कागज ने भी पाया उसी  इंक पेन से और मेरे ही हाथ से पर वो रूप चोट और प्रहार के साथ मेरे मानसिक तनाव का ही था बस, जो चित्र स्वरुप अनायास ही पा गया उस कागज पर !
उस छोटे से कागज के टुकड़े ने मेरे हाथो और इंक पेन की नोब से असंख्य प्रहार सहने के बाद मेरे मानसिक तनाव को खुद में समेटने के बाद मुझे चित्र रचाव की प्रक्रिया में व्यस्त होने का अवसर भी बनाया ! और जो उस कागज पर बना वो मेरे इंक पेन के प्रहार द्वारा बिना आकर  के भी एक आकार पा गया !  जिसे समकालीन कला समीक्षक  अमूर्तन चित्र से व्याख्यायित करते है और उस अमूर्तन चित्र में ये  देखा और समझा जा सकता है की उसमे मेरे मन की पीड़ा , तनाव , आक्रोश, झुंझलाहट , सृजन क्रिया में बार बार के अवकाश आदि को मैंने मेरे इंक पेन की चोट से उस कागज पर रचड़िया घड़ दिया एक शिल्पकार की भांति ! कहने को वो कागज का टुकड़ा छोटा सा है पर उसने महीनो तक मेरे स्टूडियो में हजारो अघात सहते हुए मुझे तनाव से मुक्त भी किया है और  चित्रण में सहयोग भी सो उस कागज का फलक / दायरा बहुत ही विस्तृत हो गया है मेरी कलात्मक दृष्टि में !
कहते है कला में  जो दर्शन  है वो सत्यम शिवम् सुंदरम का द्योतक है और मेरे स्टूडियो का वो छोटा सा कागज का टुकड़ा कला के इस सत्यम शिवम् सुंदरम के दार्शनिक तर्क को चरितार्थ करता है एक अमूर्तन रचना के  रूप में !
मुझे यूरोपियन  कलाकार कानडिंस्की की वो बात भी  याद आती है जिसमे उन्होंने कला के लिए एक नया तर्क दिया था ! और वो ये की कला संयोगवश भी हो सकती  है ! सो मैं  उस छोटे से कागज के टुकड़े पर बने अनायास अमूर्तन चित्रण में वो संयोगवश वाले यूरोपियन कलाकार  कानडिंस्की के कला तर्क को भी देख पा रहा हूँ ! और समझ पा रहा हूँ की ऐसा भी संभव है कला के रचाव में !
मुझे वो कागज का टुकड़ा जो अब एक महत्त्व पूर्ण अमूर्तन कला कृति बन गयी है मेरे स्टूडियो की उसे देखते हुए मुझे संवेदनशील कलाकार विन्सेंट वान गॉग की बहुत चर्चित कलाकृति " विन्सेंट शूज" की कहानी भी याद आयी , उस पेंटिंग को बनाने में विन्सेंट वान गोग ने अपने फट्टे पुराने जूतों को चित्र का विषय बनाया और कहा की जब मेरे पास मेरा अपना कहने को कोई  नहीं था और मेरे एकांत में लम्बी सड़क पर चलते हुए मेरे पांवों में छाले  ना पड़े इसलिए ये जूते मेरे पैरों में थे और इन्होने मेरे पांवों में चालहोने से बचाया मेरे अपने होकर तो मेरे लिए  सब से बड़े हितेश और सहयोगी मेरे ये जूते है सो अब  ये मेरे चित्र का विषय बनने के हकदार है !
उस छोटे से कागज के टुकड़े ने मुझे आज  कला में  बहुत कुछ सोचने समझने और साझा करने के लिए प्रेरित कर दिया और मैं इतना कुछ कह पाया साझा कर पाया हूँ आप के साथ मेरी  कला विचारणा से  ! आप कितने सहमत है या असहमत मुझे अवगत जरूर करवाए अपने विचारों से !  
यहाँ  आप अवलोकन के लिए मैं  उस छोटे से  कागज का फोटो इमेज  साझा कर रहा हूँ   जिसका माप होगा कोई तीन गुणा चार इनचेस का ! पर अब कला की दृष्टि से उसका आकर अब बहुत  विस्तृत हो गया है !  


      

Yogendra Kumar Purohit 

Master of Fine Art

Bikaner , India 

1 comment:

Anonymous said...

Nice 👍