Dr. Shyam Bihari Agarwal Is Now PADAMSHRI Dr. Shyam Bihari Agarwal …
Friends A person start to his / her life on this earth by basics of a one subject and the dedication , commitment or patience are give to tag of Expert to that person , we are calling to his / her tag , The Doctor .
We know when a doctor is doing practice in his / her field everyday or for long time , in that case he / she is get more maturity more perfection or more knowledge , or by this more knowledge he /she is provide more better way for learner from his / her daily practice nature .
![]() |
http://yogendra-art.blogspot.com/2021/08/art-vibration-559.html |
Last 10 years to I am observing to a senior person of my Nation , he is from Prayagraj ( Allahabad ) Uttar Pradesh India . he is former Head Of Department of Fine Art of Allahabad University . His Name is Dr. Shyam Bihari Agarwal from Prayagraj. Dr. Shyam Bihari Agarwal is painting, art writing, criticize to art and culture as a critic of art and art teaching .
Dr. Shyam Bihari Agarwal got his diploma in fine art from Kolkata govt. college of Art & craft. There he got his idle art teacher , His name was Kshitindra Nath Majhumdar . Late Great Indian Art Master Sir Kshitindra Nath Majhumdar was designed full dedication, commitment and patience for art in his student Dr. Shyam Bihari Agarwal . or that’s fine result was Dr. Shyam Bihari Agarwal was taken HOD post of Fine Art Department of Allahabad University After His teacher Sir Kshitindra Nath Majumdar ( HOD fine art department of Allahabad University .)
Dr. Shyam Bihari is master in wash painting of Indian Style or his painting subjects are completely Indian that is religious , common life , social stories , Nayika and on Indian literatures , plus folk and cultural .
As a art student Dr. Shyam Bihari Agarwal is always representing to guide line of his art teacher from his true art work or style that is wash painting method. so I can say for him he is very much respectful for his art teacher Sir Kshitindra nath majhumdar . Dr. Shyam Bihari Agarwal is following to art nature or culture of his art teacher in his own life .so he is giving and sharing his art knowledge with his art students .
Year 1968 to till today 2025 ,In this 57 years art practice Dr. Shyam Bihari Agarwal has been launched many doctors , masters, scholars , critics in field of Indian Art . or they all are fully success in their own art filed .
It is possible in his art life, because Dr. Shyam Bihari Agarwal is know to his art duty and responsibility as a senior art doctor of Indian art .
We know the true work, dedication, commitment and full patience of a social person is always recognize from our family , community .society or nation .
![]() |
http://yogendra-art.blogspot.com/2021/08/art-vibration-559.html |
So the Government of India or that’s culture ministry is notice to dedication, commitment and patience of Dr. Shyam Bikahari Agarwal for his true art. so this year the Government of INDIA is select to name of Dr. Shyam Bihari Agarwal for top rank award of Government of INDIA the PADAM Award . so I am thankful for Committee of Padam Award and culture ministry of Government of INDIA , they are select to a right person for Padam award 2025 .
The President of INDIA will give this PADAM award to Dr. Shyam Bihari Agarwal At President House of INDIA by a great function of PADAM AWARD at President House .
I am congratulate to Dr. Shyam Bihari Agarwal for his great art achievement, he will collect his PADAM award in his hand at president House of INDIA . or after that day to Dr. Shyam Bihari Agarwal will write officially Padamshri Dr. Shyam Bihari Agarwal . and he will more inspire to art students for more art dedication, commitment or more patience .
When Govt. of INDIA was Announced to PADAM award for Dr. Shyam Bihari Agarwal On Date 26/1/2025 that time I wrote a short note in Hindi for his art Achievement the PADAM Award . here that’s text copy for your reading .
![]() |
http://yogendra-art.blogspot.com/2021/08/art-vibration-559.html |
( मित्रों आप सभी को 76 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और इस बधाई के क्रम में आज मुझे तीन और वरिष्ठ भारतीय नागरिकों को भी बधाई देने का अवसर समय ने बना के दिया है ! आप तीनो व्यक्तित्व भारतीय कला साहित्य और संस्कृति के सफल साधक है ! और आज तक आप निरंतर भारतीय कला साहित्य और संस्कृति के लिए प्रतिबद्ध होकर अपना सृजन कर्म देश के लिए कर रहे है !
और आप को इस प्रतिबद्ध होकर सृजन करने का प्रतिफल भारत सरकार ने आप को पदमश्री के पुरस्कार के रूप में दिया है !
आप तीनो से मेरा आत्मीय रिस्ता कला और साहित्य ने ही बनाया है ! व्यक्तिसय आप तीनो से नजदीक से मिलने का कोई अवसर अभी तक नहीं बना है पर आप की सृजन यात्रा को मैंने बहुत करीब से देखा और समझने का अवसर पाया है कला और साहित्य की गतिविधियों और संवाद से !
आप तीनो में जिनका मैं पहले पहल जिक्र करना चाहूंगा वो है डॉ. श्याम बिहारी अग्रवाल जी ( प्रयागराज / भारत ) , आप ने कला शिक्षा क्षितिन्द्रनाथ मजूमदार जी से ग्रहण की और बाद में अलाहबाद / प्रयागराज की सरकारी कला शिक्षण संस्थान में कला शिक्षा के अध्यापन का कार्यभार विभागा अध्यक्ष के रूप में ग्रहण करते हुए उसी पद से सेवानिवृति भी ली ! आप ने भारतीय वाश पद्धति की चित्रकारी का कला शिक्षण कार्य किया और असंख्य चित्रकारों को मार्गदर्शन दिया इसके के साथ ही आप ने भारतीय परंपरागत चित्रण शैली वाश पद्धति को जीवित रखा जिसके लिए आप को भारत सरकार ने पदमश्री पुरस्कार से सम्मानित किया है ! आप ने भारतीय कला का इतिहास पर एक शोध ग्रन्थ भी लिखा है जिसे पढ़ने का अवसर मुझे मिला है और आप ने अपने रुप शिल्प प्रकाशन से प्रकाशित एक ग्रन्थ जो आप के स्वयं के कला जीवन पर केंद्रित है उसमे एक आलेख मेरा भी आप ने संकलित करते हुए प्रकाशित करते हुए मुझे अपना स्नेह प्रदान किया है ! मैंने भी आप के लिए ऑनलाइन पदम् अवार्ड के लिए आवेदन ( सिफारिश पत्र ) भरा था ! उस फॉर्म में एक प्रश्न ये भी था की आवेदक को पदम् अवार्ड क्यों दिया जाए ! तो मैंने उत्तर में वापस प्रश्न ही लिखा की आप को पदम् अवार्ड क्यों नहीं दिया जाए ? जो व्यक्ति भारतीय आधुनिक कला के प्रथम गुरुओं की श्रेणी वाले श्रीमान क्षितिन्द्रनाथ मजूमदार के शिष्य है और जिन्होंने भारतीय पारम्परिक वाश चित्रण पद्धति को गुरु से ग्रहण करके अपने शिष्यों तक पहुंचाई है क्या वे अधिकारी नहीं इस पदम् अवार्ड के ? कल आप की एक पोस्ट से ज्ञात हुआ की आप श्री अब पदमश्री की पदवी से सम्मानित होंगे भारत सरकार से तो मन प्रफुलित हुआ और आप को बधाई सन्देश दिया पर वो प्रयाप्त नहीं था सो यहाँ फिर से आप के लिए हार्दिक बधाई पदमश्री पुरस्कार के लिए चुने जाने पर !
दूसरे व्यक्तित्व है जोधपुर राजस्थान निवासी शाइर शीन काफ़ निज़ाम साहब ! आप ब्राह्मण कुल में जन्मे और उर्दू अदब को आप ने आत्मसात किया या साध लिया एक ही बात है ! पूर्व संपादक जनसत्ता श्री ओमप्रकाश थानवी जी की सूचना अनुसार आप का मूल नाम शिव किशन बिस्सा है !
आप को पहले पहल कलाम पढ़ते हुए मैंने बीकानेर के जैन समाज के तेरापंथ भवन में सुना था ! तब से मैं आप की उर्दू अदब की लेखनी का मुरीद हो गया ! दरसल मैंने ग़ालिब , मीर , आमिर खुसरो साहब की नज्मो को सुना था या किताबों में पढ़ा था पर उनकी कद या किरदार के बराबर का शाइर मैंने पहली बार शीन काफ निज़ाम साहब में देखा और महसूस किया ! जिस तरह से आप उर्दू जुबान को उर्दू अदब के लिए लिखते और पढ़ते हो वो सारे फर्क मिटा देता है जुबानो के खांचे और खेमो के ! आप का अल्लाह माफ़ करे का ये तकिया कलाम ही काफी है आप के पदम् पुरस्कार के लिए !
बीकानेर में आप से कई बार मौन रूप से मिला हूँ जब आप किसी साहित्यिक जलसे के लिए बीकानेर पधारते हो और आप के फोटोग्राफ भी लेता रहा हूँ मेरे केमेरा से संस्मरण लिखने को ! विज्ञानं के उस प्रश्न के उतर की भांति , की सचित्र समीक्षा करो , जिसे मैं साझा करता हूँ मेरी बात के रूप में फेसबुक पृष्ठ पर जिसे मार्क जुकरबर्ग ने मुझे उपलब्ध करवाया है ! कल बीकानेर साहित्य जगत के अनेकों साहित्य अनुरागियों ने आप के चित्र के साथ आप को बधाई दी पदम् पुरस्कार की , आप ऑनलाइन है नहीं और है तो मेरी जानकारी में नहीं है ! सो इस भाव से ये बधाई आप को यहाँ से प्रेषित कर रहा हूँ पदम् पुरस्कार के लिए चयन होने की , की ये बधाई सन्देश आप तक अल्लाह जरूर पहुंचाएगा। .आमीन !
तीसरे व्यक्तित्व है भारतीय समकालीन / आधुनिक मूर्तिकला के प्रख्यात मूर्तिकार श्रीमान अद्वैत गडनायक जी ,आप धेनकनाल भारत वासी है ! और वर्तमान में आप नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट गैलरी नई दिल्ली के निदेशक पद पर आसीन है ! आप मेरे फेसबुक पेज से ही जुड़े है या मुझे जुड़ने का सौभाग्य दिया है ! समय समय पर आप द्वारा साझा की गयी कला गतिविधियो के साथ आप की रचनात्मक मूर्ति शिल्प कला को भी अवलोकित करने का अवसर आप देते है मुझ जैसे जिज्ञासु कलाकार को ! आप ने दिल्ली और देश के अन्य शहरों में भी कला और दृश्य कला का माहौल कला कार्यशालाओं के जरिये निरंतर बनाये रखा है ! जिस से महानगर के साथ साथ छोटे शहरों के कलाकार भी समकालीन कला और परम्परागत कलाओं से सीधे जुड़ रहा है ! आप के इस अमूल्य योगदान के लिए भारत सरकार ने आप को पदम् पुरस्कार के लिए चुना है जो हमारे कला समाज के लिए विशेष उपलब्धि और ख़ुशी की बात है सो आप को इस सामान के लिए हार्दिक बधाई मेरे इन अलप शब्दों में !
आप तीनो सतायु हों और आप का सर्जनात्मक आशीर्वाद मुझ अनुज को मिलता रहे इस मंगल आश के साथ पुनः आप तीनो को अनेकों अनेक बधाई !
चित्रकार - योगेंद्र कुमार पुरोहित
मास्टर ऑफ़ फाइन आर्ट
बीकानेर, राजस्थान )
So here I write about it .. Dr. Shyam Bihari Agarwal is now PADAMSHRI Dr. Shyam Bihari Agarwal …
Yogendra kumar purohit
Master of Fine Art
Registered Artisan of Culture Ministry of INDIA
Bikaner, INDIA