Thursday, May 8

Art Vibration - 727

 

The World is come to Action mod for remove to peace killer countries from our world map..

Friends  now time has come to take a right and strong action on terrorists activities . Terrorist are peace killer or that’s promoters are  not contributor in our world culture or that’s developments . terrorist activity is unwanted subject in our world design  , It is a big disturbance in our world peace . Terrorism have one aim, that is kill to peoples or by killing of people they are killing to peace of world .  Terrorists are not exist any land on this earth . or when some fail countries are supporting to this terrorism for get benefit by XYZ format , in that condition they are also not exist the land on earth as a title of country . because they are not contributing their  trustful  efforts  for world peace design and our world culture too . 




 

We know some Arabian countries are fully busy  in exercise of remove to terrorism from our world . they are fully in action mod  with caption do and die .. so congrats to them from my heart .

In India our great late peace maker / designer the father of nation India the  Mahatma Gandhi was told it DO and DIE  to our INDIAN when India was doing fight for freedom with action of peace and silence . now time has come for that same words Do and Die. Today .

But today they  peace killer have weapons so it is very must world peace designer should damage to their weapons by strong weapons for create to natural  peace, it should possible  after take a action for do complete  silent / damage to their weapons , links And ideas .    


Some educative or culture lover countries are busy in this exercise or they are removing to name of peace killer countries from our world map . so  I am very much thankful for then or I am saying congratulation to them . I am wishing  for their super success because they are busy in real peace design work for our world peace or our peace culture.

Love And peace is also my art project or exercise , time to time I am sharing my thoughts for love and peace by my art practice . in art  work I am sharing my view or vision about love and peace for Conway to my message with our educative world .

Before three year I were created some pencil drawing on subject WAR for share to my message of peace & love with critical mood  , war can’t create love and peace  ..here that visual for your visit . I think peace sense is in peaceful talk , understanding,  in compromise and sacrifice .

But the peace killer are terrorists they have no any countries , religions and attachment with culture or human family . so they are unwanted matter for our world peace design .  

 

Our nation India also busy in this peace design exercise  after 1947 . on border area and in mid of cities of INDIA . so last 75 years to India is facing to this peace killer terrorism  . every year they are killing to Indian people or they are disturbing to our peace flow and cultural format . they are working like a speed breaker of our world peace . 


So yesterday India has been came in a right action mod  or that’s high level army action was started  mission SINDOOR for remove to this unwanted peace killer terror country from land  of earth . I wish Indian army will achieve to this  right goal in their mission as soon as or our world peace designer countries will support to nation India for remove to one more name of a terrorism country from our world map . it should as soon as for our peaceful world or for peaceful futher  . I wish it with prayer to God of Peace . OM SHANTI …

 

Poster Image from Google Image ..


In my City Bikaner at The Mahatma  Gandhi park , yesterday we art community of Bikaner  ( painter and theater art masters )  were taken a meeting and we did finalized some art activities  in mid of society like a street theater or art action for social awareness  . after that meeting we did prayer for peace by our silence  in front side of Statue of Late great the father of nation India The Mahatma  Gandhi ji . I also wrote a hindi note on our art meeting so that note  copy is here for your reading … 

मित्रों आज सांय  6 : 30  बजे बीकानेर स्थित गांधी पार्क में बीकानेर के रंग जगत के रंगकर्मियों ने एक खुला सत्र चर्चा का आयोजन रखा वरिष्ठ रंगकर्मी श्री रमेश शर्मा जी के संयोजन में ! इस खुला सत्र की चर्चा का विषय रहा  "आतंकवादऔर हम " इस चर्चा में बीकानेर के रंग जगत के रंगकर्मी मास्टर दीपांशुं  पांडेय , मास्टर वसीम राजा , मास्टर जयदीप उपाध्याय , मास्टर रोहित बोड़ा , मास्टर सुरेश आचार्य , और बतौर चित्रकार मैं  भी शामिल हुआ मेरे अलावा एक दो और रंगकर्मी भी शामिल हुए जिनके नाम मेरी स्मृति से विस्मृत हो गए है ! 


चर्चा में समाज के लिए कला पक्ष के माध्यम से सामाजिक चेतना , संवेदना और सद्भाव के बिंदुओं पर सभी ने अपने अपने मत विचार रखे , चर्चा में आगामी दिनों में  नुकड़ नाटक जैसी प्रस्तुति देकर समाज को आतंकवाद जैसे गंभीर विषय पर सजक और सतर्क रहने के विषय पर बात हुई ! चर्चा में किसी ने आतंकवाद के अस्तित्व को नष्ट करने की बात पर विचार रखे तो किसी ने कला के पक्ष से समाज में बन रही भ्रांतियों के बचने के विषय पर विचार रखे ! कसी ने अफवाहों की और ध्यान न देने के सन्दर्भ में बात की तो किसी ने नाट्य प्रस्तुति के जरिये समाज को जोड़ने के सन्दर्भ में आगामी दिनों में कार्य करने की बात कही ! 


 

मुझे भी संयोजक श्री रमेश शर्मा जी ने अवसर  दिया मेरे विचार को रखने को मैंने मेरी बात रखते हुए  ये स्पष्ट रूप से कहा की जिस देश का विश्व  संस्कृति के विकास में  योगदान न के बराबर  है और वो अगर नहीं दे सकता , साथ ही उसकी मनसा भी नहीं है योगदान देने की तो उस देश का मानचित्र से  अस्तित्व ही मिटा देना  हितकारी और भविष्य के लिए सुखद समय की रचना करने जैसा कार्य रहेगा ! इतिहास में ऐसे कई उदहारण हमें मिलते है ! उसका एक जीवंत उदहारण भारत ने ही अतीत में दिया था जिसे आज बंगला देश के नाम से पुकारा  जाता है ! पहले वो एक हिस्सा था विकास में योगदान न देने वाले देश का ! जिसे मीडिया जगत में आतंकिस्तान के सम्बोधन से सम्बोधित किया जाता है !
 

चर्चा में उपस्थित सभी रंग जगत के पुरोधाओं ने महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष पहलगाम में शहीद हुए निर्दोष भारतवासियों के लिए मौन श्रद्धांजलि देते हुए  उनकी आत्मा की शांति और आतंक के आकाओं  को सद्बुद्धि आये इसके लिए  मौन रूप से   प्रार्थना की !

 

I am seeing our world peace designer countries are working as a joint project work for real world peace or they are putting full efforts for remove to this unwanted terrorism  or that’s supportive  countries from our world map .

so here I write about it ..The World is come to Action mod for remove to peace killer countries from our world map..

 

Yogendra kumar purohit

Master of Fine Art

 Bikaner, INDIA


Friday, May 2

Art Vibration - 726

Seminar the changing face of media then and now  from  Rav Bikaji Sansthan Bikaner  2025…

Rav Bikaji was founded to Bikaner or in year 2025  this Bikaner completed 538 years. So the people’s of Bikaner are celebrating to foundation day of Bikaner as a celebration. In this celebration  they are organize many cultural activities or activities of literature , in literature they are organize to poetry session and seminars . A community of educative peoples of Bikaner were founded to a society with title RAV BIKAJI sansthan Bikaner ,. So last 40 years to they are continue organizing function of foundation day of Bikaner . They are also organizing  to cultural and literature event or in literature activity this year they were organized to a seminar with  subject “ the Changing face of media then and now “.










I was invited in that seminar as a art master of visual art . so I were joined that and put to my critical view about media or that’s changing face . That seminar was organized at Hotel Laxmi Niwas Palace Bikaner or its coordinator was Literature person sir Rajendra Joshi  and Sir  Narendra Singh Siyagh and Poet writer sir Sanjay Purohit . 


Kind  your information I were wrote to that seminar point to point in my hindi note and I shared that on my all social media .  so that’s hindi note copy is here for  reading to my view on seminar the changing face of media then and now ..


मित्रों बीकानेर अपना 538 वां स्थापना दिवस 2025 में मना रहा है ! और इस नगर स्थापना दिवस के उपलक्ष में बीकानेर की ही एक संस्थान राव बीकाजी संस्थान  विगत 40 वर्षों से बीकानेर के स्थापना दिवस को एक विशेष उत्साह के साथ रचनात्मक और शैक्षणिक दृष्टि  तथा  सांस्कृतिक गतिविधि के साथ मानते हुए आ रहा है ! इस वर्ष भी राव बीकाजी संस्थान अपनी परंपरा का निर्वाहन करते हुए कई गतिविधियां कर रहा है ! उस क्रम में आज बीकानेर स्थित होटल लक्ष्मी निवास पैलेस बीकानेर में एक सेमिनार आयोजित किया सुबह 11 :15  बजे बीकानेर की होटल लक्ष्मी निवास पैलेस में  जिसमे मुझे भी आमंत्रित किया गया बतौर एक वक्ता के   रूप में  सेमिनार संयोजक श्री राजेंद्र जोशी जी के द्वारा , आप  ने पत्राचार के माध्यम से मेरी स्वीकृति और उपलब्धता मांगी जो मेरे बीकानेर के स्थापना दिवस के  उपलक्ष में आयोजित होने वाले इस सेमिनार के लिए मैंने व्यस्तता के बावजूद मेरी  उपस्थित दर्ज करवाई बीकानेर का वाशिंदा होने के नाते  !



सेमिनार का विषय रखा मिडिया का बदलता स्वरुप तब और अब !  मेरे लिए मीडिया जैसा तब था वैसा अब नहीं  है ! पहले मुझे समाचार पत्र के माध्यम से कला समीक्षा के रूप में देश और विदेश  के जाने माने कलाकारों के कला के सन्दर्भ में पढ़ने को समझने को कुछ मिलता था पर अब वो स्थान रिक्त है न अब क्रिटिक है और न ही क्रिटिक्स के आर्ट नोट्स  अब के न्यूज  पेपर में !
सो आज का ये सेमिनार का विषय मेरे लिए पुराने घाव को ताजा करने जैसा भी रहा मेरे भीतर में  ! उसका एक कारण और ये भी रहा की जयपुर में  मेरे मास्टर ऑफ़ फाइन आर्ट करने के तुरंत बाद के समय में  दैनिक भास्कर जयपुर  संस्करण में एक विज्ञप्ति निकली प्रेस फोटोग्राफर के लिए ! मेरे मित्र सहपाठी मास्टर सोहन सिंह जाखड़ ने मुझे इस बात की जानकारी दी !  चूँकि फोटोग्राफी हमारा सब्जेक्ट भी था और मेरे पास मेरा निजी कैमरा भी सो इंटरव्यू देने पहुँच गया ! कलाकार हूँ  सो इंटरव्यू पास करलिया विसुअल आर्ट मास्टर होने के नाते  ! अनुबंधन हुआ की 500 रूपए रोज आप को भुगतान किया जाएगा नए अख़बार सिटी भास्कर की टीम में आप को रखा जाता है ! प्रेस फोटोग्राफर के तौर पर , सब कुछ मौखिक हुआ लिखित नहीं ( लिखित माँगा तो कहा गया की जॉब चाहिए की लिखित में अग्रीमेंट ) चूँकि मीडिया यूनिट थी तो मेरा विस्वास था की ईमानदारी के लिए  लड़ाई करने वाले छल थोड़े ही करेंगे ! मैंने 60 दिन बिना अवकाश के मेरी सेवा सुबह 8  बजे से रात्रि  9  बजे तक जब तक सिटी भास्कर अख़बार प्रिंट के लिए छूट नहीं जाता तब तक देता रहा ! दो महीने में सिटी भास्कर जयपुर का पहला रंगीन अख़बार भी बन चूका था जिसमे मेरे रंगीन फोटोग्राफ का बड़ा हाथ था ! 60 दिन की सेवा  के बाद बिल बनाकर दिया गया तो मेरे लिए उन्हें भुगतान  करने की राशि  की संख्या हो गयी थी लगभग 22 ,000  रूपए !चोट ये हुई की  पहले मेरे द्वारा दिया गया बिल पेपर ही खो गया जिसे कहा गया की चोरी हो गया है जो मानने की बात नहीं थी  ! फिर संपादक ने कहा की आप को पर डे 250 रूपए  के हिसाब से ही भुगतान कर पाएंगे क्यों की सभी को इतना ही देते है ! जबकि मुझसे सिटी भास्कर के संपादक जी ने 500 रूपए देने की कमिटमेंट की थी ! उस समय मुझे तत्व ज्ञान ये भी हुआ की पत्रकारिता की जॉब में पारदर्शिता नहीं है जब की  दैनिक भास्कर जयपुर के ऑफिस में विज़ुअली फुल ट्रांसपरेंसी है !  पूरा ऑफिस कांच की दीवारों का है ( अब पता नहीं कैसा है )  अंतिम कोने से मुख्य द्वार तक सब कुछ स्पष्ट दीखता था ! पर उनकी पॉलिसी में मुझे ट्रांसपरेंसी नहीं दिखी ! वहाँ  गधे घोड़े में कोई फर्क नहीं समझा  गया ! मैं  कला का घोडा ( चित्रकार बीकानेर श्री द्वारका प्रसाद जी के शहर बीकानेर  का घोडा ) गधों के बिच रोंदा गया ! आधा ही भुगतान पाकर मीडिया लाइन को बाय बाय भी कहा ! एक तत्व ज्ञान ये भी हुआ की प्रेस में जो काम करते है वे सभी आने वाले कल के लिए आज में  भागते है ! ये सोच कर की कल शहर को ये जानकारी देंगे  ! और शहर वाले न्यूज़ पेपर हाथ में लेते ही ये देखते है की कल ( अतीत में )  शहर में क्या हुआ ! तो प्रेस वाले भविष्य के लिए आज भागते है पर उसका परिणाम विपरीत होता है समाज के सामने उनका भविष्य के लिए किया गया काम अतीत की सूचना भर ही रहता है ! सो मुझ प्रगतिशील रचनाकार को मीडिया लाइन से ही अलगाव हो गया था फिर कई ऑफर भी मिले लेकिन मैंने दोबारा प्रेस मीडिया के लिए कैमरा नहीं उठाया और ये जान पाया की ईमानदारी की राग अलापने वाले कितने ईमानदार है अपने परिवार वालों के साथ भी  ! 


इस सारी  बात  को मैंने भी मेरे सिमित समय में सेमिनार में भी रखा पर सब को सुन ने के बाद जब मुझे आमंत्रित किया गया बोलने के लिए संयोजक श्री राजेंद्र जोशी के द्वारा  तब !
सेमिनार का आगाज  किया राव बीकाजी संस्थान के प्रभारी श्री नरेंद्र सिंह सियाग साहब ने आप ने सब का स्वागत किया  तो , गीतकार कवित्री श्री मनीषा आर्य सोनी जी ने एक संवेदनात्मक गीत से सेमिनार को  स्वर रंग  दिए और  विषय परवर्तन किया अतिरित्क निदेशक  जनसम्पर्क अधिकारी श्री हरिशंकर आचार्य जी ने !
आपने मीडिया के तब से लेकर अब तक के सफर को व्याख्यायित करते हुए विषय को रखा !
आप के बाद में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संपादक मास्टर राघव राव जी ने अपने विचार रखते हुए कहा की समय के साथ मीडिया का स्वरुप बदलना स्वाभाविक है ! क्यों की समय साक्ष्य और सत्यापन मांगता है और त्वरित  भी !
मीडिया कर्मी  सुमित  शर्मा ने भी अपने विचार रखते हुए कहा की समाज की भी जिमेवारी है  मीडिया के साथ खड़े रखकर सत्य को  स्थापित करने की !
समाज सेवी श्रीमती विमला  मेगवाल ने भी मीडिया को समाज के मुलभुत तत्व को प्रकाशित करने की बात कही ! साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार जी ने भी अपने शब्दों में मीडिया से साहित्य कला संस्कृति के उथान  के लिए ठोस कार्य करने की मांग  को प्रकाशित किया अपने शब्दों में !
वरिष्ठ पत्रकार श्री धीरेन्द्र आचार्य जी ने कहा की मीडिया कर्मी भी एक व्यक्ति हे जिसे आजीविका चलानी  होती है और वो चलाता  है साथ ही यही बात मीडिया हाउस यानी की मीडिया कंपनी के लिए भी  होती है ! फिर भी उन्होंने कहा एक दो उदहारण देते हुए कहा की पत्रकारिता में नीतिगत पत्रकारिता करने का प्रयास रहना जरुरी है तब का मुझे पता नहीं पर अब ये बहुत जरुरी हो गया है !
महाराजा गंगा सिंह विश्व विद्यालय के उप कुल सचिव डॉ. बिठल बिस्सा जी ने कहा की मीडिया के आज कई प्रकार हो गए है ,मीडिया में प्रचार के लिए भी कुछ लोग अनायास ही आ गए है प्रेस कार्ड भी उन्होंने  धारण कर लिए है पर वे पत्रकारिता या मीडिया के चौथे स्तम्भ की गरिमा को संभाल ने में असक्षम ही है ये आज के मीडिया के लिए हानि वाली बात है !
साहित्यकार कमल रंगा जी ने अपनी बात को रखते हुए कहा की अर्थ पार्जन का आधार बन रहा है मीडिया मीडिया हॉउस वालों के लिए या वे उसे ऐसा ही बनाना  चाहते है जो आज  मीडिया की साख को बड़ा नुकसान है !  व्यवसायी और समाज सेवी डॉ. नरेश गोयल जी ने भी कहा की मीडिया को अपनी भूमिका को ईमानदारी से निभाना होगा तो समाज को सही दिशा और दशा मिलेगी !
साहित्यकार और आकाशवाणी बीकानेर के उद्घोषक श्रीमती मनीषा आर्य सोनी जी ने भी पत्रकारों के द्वारा पत्रकारिता के नाम पर किये जारहे दोहन को सांकेतिक रूप से कहा ( अब के सन्दर्भ में ) ! डॉ. पूजा जी ने भी पत्रकार की मीडिया की स्वतंत्रता के विषय में बात रखी ! तो साहित्यकार मोइनुदीन जी ने मीडिया में होरही पक्ष पात  की अब की स्थिति को न्यूज़ के विवरण के उदहारण से सब के सामने रखा ! 


साहित्यकार , वरिष्ठ पत्रकार श्री मधु आचार्य आशावादी जी ने मीडिया के सभी माध्यमों को मीडिया ही माना ! आप ने कहा की समय के साथ मीडिया भी बदला है और उसका ये ऐसा होना स्वाभाविक भी है और जरुरी भी ! मीडिया तब भी देश की व्ववस्था का चौथा पिलर था और वो आज भी है बशर्ते समाज देश उसे माने तो न !
वरिष्ठ रंग कर्मी डॉ. दयानन्द शर्मा जी ने भी अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा की रंगकर्म भी एक मीडिया रहा है तब जिसका स्वरुप बदल गया है अब !  खेल लेखक और व्यंगकार श्री  आत्माराम भाटी जी ने भी वही चिंता  जाहिर की जो मैंने कला के लिए की है ऊपर ! आप ने कहा की कभी मीडिया के जरिये ही हम किसी बड़े खिलाडी या खेल या फिर किसी खास खेलमैदान के बारे में आर्टिकल के जरिये ही जान पाते थे ! यहाँ तक की खेल की आगे की प्रणाली भी खेल लेखक के आलेख के विवरण के आधार पर की जाती थी पर अब सब न के बराबर ही है गिने चुने चार पांच खेल लेखक ही देश में लिख रहे है उसमे मैं भी एक हूँ  हमारे बीकानेर से  अब ! 


साहित्यकार अशफ़ाक़ कादरी जी ने भी साहीत्यिक विवेचना के प्रकाशन में कमी आने की बात को कहा तो कला समीक्षक इस्रारहसन कादरी जी ने भी बताया की अब कला समीक्षक के लिए जगह ही नहीं है  आज के मीडिया के पास वे स्पेस देते ही नहीं है कला संस्कृति को जैसे की तब दिया जाता रहा है !
शिक्षाविद डॉ. यशपाल आचार्य जी ने माना की मीडिया को अपने धर्म को निभाना पड़ेगा अगर समाज को सही अर्थों में मार्ग दिखाना है तो ! डॉ. रितेश व्यास ने पत्रकारिता में हो रहे आलसी पन की व्रती को प्रकट किया ! सांस्कृतिक संवादाता किसी कार्यक्रम में जाते नहीं रिपोर्टिंग वे करते नहीं जो मिला उसे लिया कॉपी पेस्ट किया वाक्य त्रुटि अशुद्धि जैसी हे वैसी ही प्रकाशित करदी तो आने वाले या अब के समय में जो भाषा गत निर्माण होना है वो कमजोर ही हो रहा है अब ! 


डॉ.रितेश के तुरंत बाद मुझे बोलने को कहा गया और मैंने दो बिंदुओं में मेरी बात रखी पहले बिंदु में कला पक्ष के लिए कला समीक्षकों और उनकी समीक्षा का अभाव जो मीडिया में तब नहीं था पर अब है ! दूसरा मीडिया में ईमानदारी के लिए लड़ने वाले स्वयं ईमानदारी के पथ से कोशो दूर है अब !
साहित्यकार गीतकार श्री जुगलकिशोर पुरोहित जी ने भी मीडिया की दशा और दिशा के सन्दर्भ में सकारात्मक बात रखते हुए कहा की मीडिया समाज का आइना है उसे साफ सुथरा रखना हमारा और हमारे समाज का काम भी है ! 


आभार ज्ञापित किया राव बीकाजी संस्थान कीओर से डॉ.मोहमद फारूक साहब ने  पुरे सेमिनार को संयोजित और संचालित किया श्री राजेंद्र जोशी जी ने !
राव बीकाजी संस्थान के सदस्य साहित्यकार श्री संजय पुरोहित जी ने सेमिनार मिडिया का बदलता स्वरुप तब और अब  की पूर्ण भूमिका /  परिकल्पना के साथ आयोजन को सफल बनाने की विचारणा को साझा की ! ( आप द्वितीय पंक्ति में बैठे थे सो मेरे स्थान से आप का फोटो लेने के बाद भी आप की स्पष्ट छवि न आने के कारण फोटो साझा नहीं कर रहा हूँ क्षमा प्रार्थना के साथ )
यहाँ पुरे सेमिनार के छाया चित्र मेरे कैमरा की नजर से आपके अवलोकन हेतु !

Photo from Poet Rajaram Swarnkar
Photo from Poet Rajaram Swarnkar




As a art master of visual art I also shoot some pictures of that seminar so here I am sharing with  you for your visit ..

photo from Poet Jugal Kishor Purohit

 

I joined that seminar because I am master of visual art or I hope to media for promote to culture and I was worked for media as a press photographer so I were put a critical question from my side as a critic or as a former press photographer , because in both point I noticed to changing face of media then and now . 


 So here I write about it ..Seminar the changing face  of media then and now from Rav Bikaji Sansthan Bikaner 2025  

Yogendra  kumar purohit

Master of Fine Art

 Bikaner, INDIA