Wednesday, July 2

Art Vibration-734

Art, Literature & Midical Science are work for “ Manav Kalyan On Our VASUDHA” …

 

Friends Art , literature and medical Science was designed in our human culture for “ Manav Kalyan” Manav Kalyan is a Vedic word in  Hindi Granth Shashtra. Its definition is betterment for each one  Heart & Body of  human of our world . so we are noticing to exercise of Art , literature and Medical Science  in our world, Thats are same . its live example we were looked in covid time , only art , literature and medical science were  activated  in mid of mass for care to life according to word MANAV KALYAN . 


Title cover of Book " From Mashed Dal to Milestone " Author Dr. Shyam Agarwal   

 Today I noticed one more example of this talk  when Dr. Shyam Agarwal child health care Specialist was shared a very important news of his child health care work  exercise with me . his work format was very creative or educative . Because he was wrote a book for health awareness of child .

Dr. Shyam Agarwal  is Know  it,  before medical treatment the parents can care to health of their kids at home from healthy food. So in his book title  “From Mashed Dal to Milestone”   he has been wrote some important  tips of healthy food of Indian culture . In his book writing work  Dr. Yukta Agarwal was helped to him . Now book “ From Mashed dal to Milestone”  was launched  yesterday In Bikaner  for all parents of small kids . I think it is a new and good start from Dr. Shyam Agarwal Bikaner. So thanks to Him .  

 


Dr. Shyam Agarwal  was connected to me very closely  to last 8 years , Actually  he was protected to life of my Niece Miss Gourangi Purohit when she was 15 day old or in a critical health condition.

Doctors Patience give always life to patient”

I gave this caption to child health care specialist senior Dr. P. C. Khatri Bikaner  in year 2000. When he was cared to life of  my nephew Engineer Mayank Joshi .  

That same caption I gave to Dr. Shyam Agarwal Bikaner when he was cared life of my Niece Miss Gourangi Purohit in year 2017  .

My Nephew Engineer Mayank Joshi  & My Niece Miss Gourangi purohit , file photo ..


Dr. Shyam Agarwal is know to this very well and by his patience he is caring every day many life’s of kids from his Hospital . but in Hospital or on his medical practice  he is thinking for art and literature can   a way of  care  to life of kids , art and literature can educate to parents by format of book and art work demonstration or hi know it ,  it is impactful for  educated  parents of small kids . 

Book Launching movement of from  Mashed dal to Milestone Author  Dr. Shyam Agarwal Bikaner & Dr. Rahul Jain Jaipur


So I am welcoming to Dr. Shyam Agarwal for his literature efforts , it is working very well for care to health of kids from their parents at home in natural environment or with natural healthy foods.  .

I also wrote a hindi note on his book launching activity, so that’s text copy is here, I am going to share for  your reading or notice too.  

 मित्रों  चिकित्सक धरती पर दूसरे ईश्वर का  स्वरुप होता है ! पहला ईश्वर स्वरुप हमारे लिए माँ का है जो जीवन को जन्म देती है, इस धरा पर ! हमारा पोषण प्रकृति के पोषक तत्व से होता है बचपन से लेकर अंतिम क्षणों तक ! जिसे हम ईश्वर प्रदत तत्व मानते है इस धरा पर और ये सत्य भी है ! पर एक सत्य ये भी है कि  उस पोषक तत्व को हम तक उपलब्ध करवाने वाले हमारे इस धरा के प्रथम ईश्वर माँ  और उनके बाद दूसरे ईश्वर  चिकित्सक  ही  है ! जो हमारे जीवन विकास में हमेशा तत्पर रहते है एक संगरक्षक की भांति , एक सच्चे जीवन रक्षक की भांति !
 
ये बात मैं इस लिए कह रहा हूँ  क्योंकि अभी अभी मुझे  शिशु  चिकित्सा विशेषज्ञ बीकानेर  डॉक्टर   श्याम अग्रवाल जी ने एक  महत्त्व पूर्ण ज्ञानवर्धक जानकारी मुझसे साझा की हैं ! 

A idea from myself  for feeding to milk and water for  small kids


आप को विदित हो मेरी भतीजी गौरांगी पुरोहित ( जब 15 दिन की आयु में थी  ) के आप जीवन रक्षक के रूप में अपनी महत्त्व पूर्ण भूमिका निभा चुके है ! और उस विकट  परिस्थिति में आप ने  अपने धैर्य और चिकित्स्कीय कौशल से मेरी भतीजी  के जीवन  की रक्षा की थी ! आज वो आठ वर्ष की है और अपने जीवन को सहज रूप से जी रही  है !  पर उस समय आप  के साथ बने एक रिश्ते में कोई ऐसी बात मेरी भी रही होगी की आज आप ने मुझे अपनी लिखी पुस्तक " मेशेड दाल टू  माइलस्टोन " शिशु स्वास्थ्य  विषय पर केंद्रित पुस्तक  इंग्लिश में लिखी है उसकी सम्पूर्ण जानकारी मेरे साथ साझा की है  ! ये मेरा सौभाग्य  है की आप के जहन में मेरे लिए अभी भी कोई विशेष स्थान  है ! आभार आप के इस अपार स्नेह के लिए मेरी और से  मेरे परिवार की और से भी !

इस का एक कारण ये भी हो सकता है की मैंने अनेको प्रकार के आयाम रखे डॉ. शयाम अग्रवाल जी के समक्ष चर्चा के दौरान ,  जब मेरी भतीजी उनकी देख रेख में स्वास्थ्य लाभ ले रही थी ! एक बार डॉ. श्याम अग्रवाल जी ने कहा की आप बच्ची को बोतल से दूध नहीं पिलाना ! क्योंकि  बोतल से वेक्यूम बनता है और बच्चे के चेहरे का शेप बिघड जाता  है और दूध को खींचने में श्वांस  नली पर जोर पड़ता है,  जो ठीक नहीं शिशु स्वास्थ्य की दृष्टि से ! मेरी भतीजी गिलास और चमच से दूध नहीं पि पा रही थी ! तो मैंने एक आईडिया क्रिएट किया मैंने बोतल के वेक्यूम को ख़तम करने के लिए दूध की बोतल में ऊपर की तरफ  एक छेद कर दिया ! और चेक किया फिर  पाया की  अब वेक्यूम नहीं हो रहा ! तो मैंने ये आईडिया चिकित्सक  डॉक्टर  श्याम अग्रवाल जी से साझा किया !  आप ने उसे अजीब माना ( कलात्मक प्रयोग विज्ञानं के शोध में )  पर स्वीकारा और अनेको पेशेंट के परिजनों को इस आईडिया को आजमाने का सुझाव भी दिया जो चिकित्सा विभाग का नहीं  मेरी कला शिक्षा विभाग के मास्टर्स  ऑफ़ आर्ट चित्रकार योगेंद्र कुमार पुरोहित का आइडिआ  था ! उस आईडिया से मेरी भतीजी ने दूध बिना वेक्यूम वाली स्थिति में आराम से पिया और उस समय की पौष्टिकता जो की दूध से ही मिलती हैउस   शिशु को वो उसने पूर्ण रूप से लिया ! 

Myself and my Niece Miss Gourangi purohit at home ..file photo


आज ये बात इस लिए भी साझा कर रहा हूँ क्यों की चिकित्सक डॉक्टर श्याम अग्रवाल जी ने अपनी लिखी शिशु स्वास्थ्य पर केंद्रित  पुस्तक का टाइटल ही मसली हुई दाल से मिलो मिल की यात्रा करने की सिख के साथ प्रस्तुत किया है ! ये पुस्तक शिशु स्वस्थ को स्वस्थ रखने के आईडिया की है ! परिजनों को शिशु स्वास्थ्य के लिए शिक्षित और सझक रखने की है ! जिसे उन्होंने टिप्स के माध्यम से व्याख्यायित किया है  !

चिकित्सा विभाग में स्वस्थ शरीर के लिए  बचपन से ही पौष्टिक तत्व के सेवन की बात कही गयी  है अब वो चाहे आयुर्वेद चिकित्सा हो या होमियोपेथी चिकित्सा  या एलोपेथी चिकित्सा ! प्राकृतिक पोषक तत्व का सेवन करने की बात सभी  चिकित्सा प्रणाली में प्रमुख है ! पोषक तत्व का सेवन करने से शरीर की रोग निरोधक  क्षमता बढ़ जाती ! इसी बात को मध्य नजर रखते हुए चिकित्सक डॉक्टर श्याम अग्रवाल जी ने ये पुस्तक लिखी है  विशेष रूप से शिशु अवस्था के समय बच्चों को अधिक से अधिक पौष्टिक तत्व वाला आहार दिया जाए ताकि उनका शरीर सभी प्रकार के रोगों से लड़ने की क्षमता अपने भीतर ही बना ले और बार बार चिकित्सक के पास ना जाना पड़े !
दाल हमारे भोजन का सब से अधिक पौष्टिक तत्व  है और डॉक्टर श्याम अग्रवाल जी ने इसी दाल के एक विशेष रूप मसली हुई दाल जिसे बिना दांत वाले शिशु भी आसानी से आहार में ले सकते है गरिष्ठ आहार लेने की अवस्था में आने पर ! सो शिशु के परिजन के लिए इस पुस्तक का संकलन और गहन अध्ययन उन्हें शिक्षित तो करेगा ही साथ में सझक  और सतर्क भी अपने शिशु के स्वास्थ्य के लिए !

 यहाँ मेरी इस बात को शिशु के परिजनों के समझने हेतु  और ऊपर लिखी बात को पुख्ता करने को एक बात वरिष्ठ शिशु चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर पि सी खत्री जी बीकानेर की यहां कोट कर रहा हूँ जिसे उन्होंने मुझे कही थी कभी ! उन्होंने कहा था की शिशु के असली चिकित्सक उसके परिजन होते है , हम डॉक्टर तो बस मुआइना करते है शिशु के स्वास्थ्य का और दवाई आप को थमा देते है ! आप 24 घंटे बच्चों के साथ रहते हो वो आप की देख रेख में रहता और पलता  है सो आप ज्यादा जानते हो  हम से शिशु के स्वास्थ्य के बारे मे ! सो आप ही असली डॉक्टर हो अपने शिशु के हम नहीं !  

यही बात डॉक्टर श्याम अग्रवाल जी ने अपनी इस पुस्तक मेशेड दाल टू  माइलस्टोन में टिप्स के माध्यम से कहने और समझाने की भरकस कोशिश की है ! जिसके लिए वे साधुवाद के पात्र  है !
आप इसी प्रकार शिशु जीवन रक्षक के रूप में समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका दूसरे ईश्वर के रूप में निभाते रहे ! ईश्वर से आप के स्वस्थ , सकुशल जीवन की मंगल कामना  हमारे मडकोटड़ी पुरोहित परिवार की और से !
यहाँ  डॉक्टर श्याम अग्रवाल जी द्वारा प्रेषित पुस्तक के टाइटल कवर की एक दो इमेज साथ में पुस्तक लोकार्पण के पल का एक दृश्य जिसमे डॉ. श्याम अग्रवाल जी और जयपुर स्थित नारायण हॉस्पिटल के गठिया रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल जैन उपस्थित  है !

 

A comment on my facebook post  from Dr. Shyam Agarwal the Author of book " from mashed dat to Milestone " 


 I sure after read this note  you have understand  to my point of view about great exercise of care to life of kids through art and literature by  Dr. Shaym Agarwal  Bikaner .

So here I wrote about it  Art , Literature and Medical Science are work for MANAV KALYAN On Our Vasudha …

Yogendra  kumar purohit

Master of Fine Art

Bikaner, INDIA