Wednesday, August 20

Art Vibration - 748


Sculpture model of “MAHAKAAL” In Installation art & craft on date 16-8-2025

Friends, Mahakaal of Ujjain will appear in this year's Janmashtami tableau at my residence, Kamla Sadan, located in Bangla Nagar Ward No. 19, Bikaner!
This year, talented teenagers of my Bangla Nagar have created the form of Lord Shiva as Mahakaal using clay, plaster and gunny bags! My contribution as a painter was minimal! 
 
 I have been creating Janmashtami tableaus at my residence since 1994 and this sequence continues till date and two generations have been my collaborators in this Krishna Janmashtami tableau! The children who are creating the Krishna Janmashtami tableau today, their fathers too had once collaborated with me in creating Krishna tableaus in their childhood! The main attraction of this year's Krishna Janmashtami tableau is going to be Mahakaal's Shivlink, Shiva smeared with ashes! 
 
Along with this, the audience will also get to see Vishnu's Kurma avatar and Matsya avatar! In this year's Janmashtami tableau, snow-clad white mountains and the tricolour, the symbol of independent India, and the white pigeon, the symbol of peace, will be seen in the form of a clay statue! The clay model of Mother Earth, depicting India's basic philosophy Vasudev Kutmkam, is also going to be the centre of attraction! This year, the team of teenage artists presenting the Krishna Janmashtami tableau includes Master Deepak Suthar, Master Bhavesh Suthar, Master Ashish Kumhar, Master Jaikishan Kumhar, Master Mohit Suthar, Master Rajveer Suthar, Master Sawai Suthar, Master Vishal Suthar, etc.! 
 



 The special thing about our Krishna Janmashtami tableau is that along with original expression, maximum craft work is done by hand! Which is an experimental art practice for the emerging artists as well as an effort to develop their creative thinking! The feeling of team work spirit also helps in making uncomfortable expressions comfortable by connecting everyone together, which will also be beneficial in their future art creation work! Here are some photographs of the tableau of Krishna Janmashtami created from today's work for your viewing!
 

 
In Hindi 
 

 
 
मित्रों बीकानेर के बंगला नगर वार्ड नम्बर 19 में स्थित कमला सदन , मेरे निवास स्थान पर इस वर्ष की जन्माष्टमी की झांकी में दर्शन देंगे उज्जैन के महाकाल !
इस वर्ष मेरे बंगला नगर के प्रतिभावान किशोर युवाओं ने भगवान शिव के महाकाल के स्वरुप को रचा है मिटी, प्लास्टर और टाट बोरी के माध्यम से ! जिसमे मेरा सहयोग अंश मात्र का ही रहा चित्रकार के रूप में !

वर्ष 1994 में से ही मेरे निवास स्थान पर जन्माष्टमी की झांकी को मैं सृजित करते आया हूँ और ये क्रम आज तक भी जारी है और मेरे इस कृष्ण जन्माष्टमी झांकी में मेरे साथ सहयोगी दो पीढ़ी रह चुकि है ! आज जो बच्चे कृष्ण जन्माष्टमी झांकी को सझाने में लगे है कभी उनके पिता भी अपनी बाल्य अवस्था में मेरे साथ कृष्ण झांकी सृजित करने में सहयोगी रहे थे !

इस वर्ष की कृष्ण जन्माष्टमी की झांकी का मुख्य आकृषण रहने वाला है महाकाल का शिवलिंक भस्म से रमे शिव ! साथ ही विष्णु के कुरम अवतार, मत्स्य अवतार भी दर्शकों को देखने को मिलेंगे ! इस वर्ष की जन्माष्टमी की झांकी में हिमच्छादित सफेट बर्फ के पहाड़ और उसके साथ स्वतंत्र भारत का प्रतिक तिरंगा भी और शांति का प्रतिक सफ़ेद कबूतर भी मिटी की प्रतिमा के रूप में देखने को मिलेगा ! भारत के मूल दर्शन वसुदेव कुटुम्कम को दर्शाती धरती माता का क्ले मॉडल भी आकर्षण का केंद्र रहने वाला है !  
 
 
इस वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी झांकी को सझाने वाले किशोर कलाकारों की टीम में है मास्टर दीपक सुथार , मास्टर भावेश सुथार , मास्टर आशीष कुम्हार , मास्टर जयकिशन कुम्हार , मास्टर मोहित सुथार , मास्टर राजवीर सुथार , मास्टर सवाई सुथार , मास्टर विशाल सुथार आदि है ! 


हमारीं कृष्ण जन्माष्टमी झांकी की विशेष बात ये रहती है की मौलिक अभिव्यक्ति के साथ अधिक से अधिक क्राफ्ट वर्क वो भी हाथ से रचा हुआ होता है ! जो की उभरते हुए कलाकारों के लिए एक प्रायोगिक कला का अभ्यास होता है साथ ही उनकी रचनात्मक सोच को भी विकसित करने वाला प्रयास भी ! इस समूह कला अभिव्यक्ति की क्रिया से टीम वर्क स्पिरिट का भी भाव सब को एक साथ जोड़ते हुए असहज अभिव्यक्ति को भी सहज बनाने में सहयोगी रहता है जो उनके आगे के कला सृजन के कार्य में भी लाभ प्रद रहेगा !

यहाँ आज के कार्य से सृजित कृष्ण  झांकी के कुछ छाया चित्र आप के अवलोकन हेतु !
 
Yogendra Kumar Purohit
Master Of Fine Art
Bikaner, India


 

No comments: