Tuesday, September 23

Art Vibration - 333



FARMING OF OXYGEN





Give and Take , it is a nature rule for our universe . we all are following to it and with us our all world  human and all kind of life of this earth in our earth nature . after birth to till today I am taking breath for  my life in our nature , this breath can come in me through oxygen . I have no idea how many gallon oxygen I have taken in me in   my 37 years and I am taking it continue today in every second of time for  my live life . this oxygen is a gift to life by our  nature.  
So I am thankful  for our nature because I can take oxygen for  my life in our environment then I am living a image of master of art in our world family .
Friends after lots of study of art and  research of myself ,I find a way of life for live to life. That is love and peace so I am committed  for this exercise about creation of  real love and peace on our earth . but when I read  to life then I find the life need very first fresh environment for life and mind , fresh mind can take positive think and way for next positive activity on our earth . and positive think  need a positive  mind and a positive mind need full fresh oxygen every time. It is very must .ha
Today we know our world is going in critical condition by pollution of  nature . every day pollution graph is going up for danger point about world life . Really it is danger for peace of mind .environment pollution is polluting  to our life structure . Science is proving it every day with lots of examples . we are reading, watching and noticing by media or electronic media today .
Few month ago a International youth artist Vibha Gahlotra was came in My city Bikaner, ( I were shared her critical art installation concept  through this art vibration post ) . She was presented  her art concept about pollution by a art activity in mid of society. She was invited 100 kits flyers and they all 100 kits flyer were flying kits in sky and trying  to created a big  black cloud from 100 kits . her art project was under 50 /50 . but her art concept was working in mind of social people . she was educated to people of  my city by her art work  about condition of present pollution , and telling to all  you all people are creating pollution in air (sky)  just like a black kit or like a big cloud of all black kits ..she was right about pollution matter . so I am thankful for her art exercise or that’s presentation she was selected  my city Bikaner and she done a art exercise with common man of My city for their real education of  critical environment  condition by today pollution .
She was indicated about pollution but in that movement she was not educated  for creation of fresh environment and how to pollution will stop ? to my city people .  so I were criticism of her art concept , I did talked  to Artist Vibha  about  her art concept and asked  to her what is a right way for stop to pollution ? she was not expressed any thing about  my question ,in her art work  concept .  because she was not think for stop to pollution and how to create fresh environment by ourselves . so her art concept was critical in  my view that was half art work or exercise by vibha Gahlotra about our fresh environment  creation . she said to me I have not think about  it .
In month June Rain time of Rajasthan , I were started once again work of Farming in our farm . ( I am saying to that natural painting  by natural color  on natural canvas. )   ( about this art concept I have shared  a post  on this art vibration in past , ) but this year I mean in 2014  my natural painting art work concept was converted  in a new think . After visit to Art Concept visuals of Artist Vibha Gahlotra . I said  to that  FARMING OF OXYGEN  to my natural painting . so it is a  complete dialogue with art concept  of Artist Vibha Gahlotra Delhi INDIA .
Farming of Oxygen it is a natural process of creation or care to life by nature  . who design it ?  we can’t say clearly !  but we know and feeling someone created and creating every time for care to life on our earth . I were Knew farming , plants , tree are creating Oxygen  in our environment and it is a natural tool of Oxygen creation  in our environment   . so every farmer and farm land is a factory of Oxygen creation . today it is very must we do farming just like a production of product  . we know Oxygen  is virtual product of nature  but it is very must for every life of our universe.
So today in  my view Oxygen is a important product for our world  life.  because it is basic requirement of live life. . Today it is very must  we care to farmland  because that is a factory of Oxygen production . it is also very must we educate to people for job of Farming ( production of Oxygen ) . nature provide  to life earth land  for life use , science said life need Oxygen very fist , and oxygen can producing by  natural farming and natural farming need natural free land on our earth. Then we can get fresh oxygen and fresh environment for our fresh mind about  positive  activity for creation of peaceful Environment  .
 So I have started natural farming , and I am producing oxygen by work of farming of oxygen for live life . or about future of earth  life ..  in this exercise of farming of oxygen I am giving back to oxygen to  our nature after take to Oxygen ….and  you ?
So here I said  to  my recent art concept * Farming of Oxygen  


Yogendra  kumar purohit
Master of fine Art
Bikaner, INDIA


Monday, August 18

Art Vibration - 332


NATURAL CANVAS IS IN UNDER PROCESS OF NATURAL PAINTING – III

Second visual of natural painting of myself
Friends  this is third post  on  my natural canvas or that’s critical matter . I am doing fight to  my neighbors of farmland for completed natural canvas or thats boundary work in art language a complete art frame for  my natural canvas or natural painting. 

In last 15th days I have done  some more work and exercise  for  my natural canvas . in that case I have completed three side boundary of our farmland or in art language three side art frame by myself  manual work of framing or boundary . 

In last 15thdays  every day I were done some right work for our farm right by rule of Rajasthan Government or by rule of Government of INDIA. Or I were wrote some critical Hindi notes on that critical condition or  on  my positive work about  my natural canvas.
So it is very must here I share with  you my true art exercise of  natural canvas by this third post with same title of post.

I sure  you will notice and guide me or may be  you will take a right action for  my right art exercise for farming of Oxygen , natural painting or care to farming land for future farming of nation INDIA. 

1. https://www.facebook.com/photo.php?fbid=10203323756469325&set=pcb.10203323761549452&type=1&theater


मित्रों आज कृष्ण जन्म अष्टमी के दिन मैंने अपने आज के दिन के चार घंटे हमारे खेत में बिताये ! ठंडी बर्षात की बौछारों के बीच ! उस सुहाने मौसम में मैंने भी कुछ रचनात्मक काम किया यथार्थ के लिए यथार्थ के भाव से ! बचपन में कृष्ण झांकियां सजाता रहा हूँ ! पर वो यथार्थ नहीं पर यथार्थ के भाव को इंगित करने वाली झांकिया हुआ करती थी वो ! पर आज हमारे खेत में मैंने यथार्थ झांकी को यथार्थ पहचान भी दे दी, बचपन से वर्तमान तक के इस रचनात्मक जीवन सफर में ! बचपन में लकड़ी के बुरादे से हरी घास बुरादे को हरा रंग कर के बनाया करता था अपने घर के आँगन को हरा गोकुल गाँव हरे रंग के बुरादे से सझाता था ! पर आज प्राकृतिक हरे रंग से हमारे खेत में प्राकृतिक हरियाली है जैसी कभी गोकुल गांव में रही होगी भगवन श्री कृष्ण के बचपन में ! मैंने आज यथार्थ की मेरी झांकी को नामकरण या पहचान पटिका से एक वास्तविक प्रतिस्थापन का रूप दिया है जिसे आप झांकी भी कह सकते है पर यथार्थ के धरातल पर !
आज खेत में हलकी बर्षात में मैंने पूर्व में तैयार किये हुई शिला लेख की पट्टिका को हमारे खेत के मुरब्बे बंदी वाले प्रथम और ऐतिहासिक स्टेट ऑफ़ महाराजा गंगा सिंह जी के मुरब्बा बंदी के चिन्ह के पास वाले पिलर पर स्थापित किया अपने स्वयं के हाथों से एक कारीगर की भांति , मैं उस पल एक मूर्तिकार की भांति काम कर रहा था ! पिलर में शिला लेख पट्टिका को स्थापित करने हेतु मैंने एक समान नाप का खांचा बनाया पिलर में छेनी हथोडी के सहारे फिर एक कारीगर की भांति गारा मसाला लेकर शिला लेख पटिका को पिलर में स्थापित किया ! वो पल मुझे मेरे बचपन के दिनों में भी लेजारहे थे जब मैं जन्माष्टमी की झांकिया उसी जोश और उत्साह से सझाया करता था जैसा की मैंने आज खेत के पिलर में शिला लेख की पट्टिका को स्थापित करते समय पुनः महसूस किया था सो आज का मेरा खेत का कार्य जन्माष्टमी की झांकी से कम नहीं था पर फिर भी वो यथार्थ के लिए था यथार्थ का भाव लिये। .पर गीता के हिसाब से हर यथार्थ वास्तव में मिथ्या है और मिथ्या ही माया है और माया से ही संसार की कया का विकाश और विनाश .... जय श्री कृष्णा .... जय हो …

कुछ फोटो आज के मेरे यथार्थ की झांकी के कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर आप के अवलोकन हेतु।

2. https://www.facebook.com/photo.php?fbid=10203301342588992&set=a.1159622585403.2025211.1072945182&type=1&theater


मित्रों कल रात अति मानसिक दबाव के चलते मैंने उस दबाव को कम करने के लिए अपने आप को व्यस्त किया बीकानेर पुलिस विभाग की वेब पोर्टल को खंगालने में ! नतीजन मुझे सम्पर्क सूत्र एस . एच . ओ . श्री बहादुर सिंह जी का मिला ! सो मैंने उन्हें हमारे खेत की वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए एक इ मेल भेजा अंग्रेजी भाषा में ! जिसमे मैंने जिक्र किया है हमारे खेत की सरकारी पैमाइश के आधार पर मिले २५ बिग्गा खेत का और साथ में पडोसी खेत के मालिक भेरू पालीवाल की अनीति का ! गैर क़ानूनी तरीके से सरकारी काम में बाधा उत्पन करने का !
उस मेल में मैंने दिनाक १७ जुलाई से लेकर कल तक के मेरे सभी अपडेट जो की खेत केसमीक्षात्मक विषय के सन्दर्भ में है उन्हें प्रेषित किये है मेरे ओन लाइन लिंक्स के मार्फ़त !
यहाँ मैं उस इ मेल की कॉपी आप के साथ साझा करने जारहा हूँ ताकि आप भी जाने की किस प्रकार मैंने मदद की गुहार की है कोलायत पुलिस विभाग से अपने रचनात्मक और सकारात्मक लेखन से ये जानकारी देते हुए की मैंने हमारे खेत के पडोसी को लगभग २५ दिन तक समझाने की कोशिश की है की सरकारी नियम हवा नहीं होते , सरकार का काम कच्चा नहीं होता गैर क़ानूनी नहीं होता , सरकारी नियमो पर किसी भी प्रकार का कब्जा नहीं होता !
यहाँ उस इ मेल की कॉपी आप के अध्ययन और गौर करने हेतु

Respectable Sir Bahadur Shingh Ji ..

we need your help for our farmland , last month we got our 25 Bigga farmland after right measurement of UPNIVESHAN VIBHAG KOLAYAT , Our Tehsildar Sir was submitted us a report copy of our farmland PEMAAISH .

Actually our farmland location is in CHAKBANDA Number 1 , KHASRA NUMBER 36, sankhla fanta , Shri Kolayat , Bikaner.

we were started work for fix to our farmland corners by construction work of 24 X24 inches polls , for permanent farm boundary, according to Upniveshan Vibhag pemaaish report or SIMAANT . we have constructed three poll on three corner of our farm but one corner is in critical condition , because our one side farm neighbor Bheru paliwal is not leaving our farmland space ( 20 fits ) by rule of PEMAAISH of UPNIVESHAN VIBHAG .

we did gave to him 20 days or in 20 days we were tried many type peaceful format for guide to him the rule of Government of INDIA or Rajasthan but he is not accepting to rule and regulation of Rajasthan Sarkar . he is not in mood of respect to rule of Rajasthan Sarkar , in that case we are unable to cover our four side farm boundary according rule of Rajasthan Sarkar . so we need your help .

I hope you will notice this short mail matter about our right condition of farmland boundary case .

kind your information i have shared this critical condition of our farmland to our Hon’ble President of INDIA, our Hon’ble Prime Minister of INDIA. To Governor of Rajasthan , secretory of Sachiwalay Rajasthan , office of PMO INDIA, to Doctor Amitabh Bachchan and to social media or on social online networks like facebook, tweeter ,tumblr . I have shared this critical condition on SAMPARK SAMADHAN web portal of Our Rajasthan Government , they are also working on it and informing to me step by step . I have shared thhis critical case with Former M.L.A. Shri Devishingh Bhati ji , Kolayat .

for me this critical farmland work like a natural painting so i have updated two post on my art vibration blog , thats link i want to share with you for your observation on our farmland case as a senior officer of Police department of Rajasthan Police.

http://yogendra-art.blogspot.in/2014/07/art-vibration-331.html

http://yogendra-art.blogspot.in/2014/07/art-vibration-330.html

i hope you will notice and understand to our farmland condition by this post of art vibration blog links.

a one more link i want to share with you , that is my social online network link of facebook network .here by this link you can see some more short note about our farmland case in Hindi language with visuals updates.

https://www.facebook.com/yogendra.purohit.7

I hope you will take a right action for our farmland rights and you will warn to our farmland neighbor Bheru Paliwal for leave to our farmland space , because UPNIVESHAN VIBHAG was provided us that farmland space (25 BIGGA by rule of State of Maharaja Ganga Shingh ji ) in chakbanda number 1 . for KHASRA NUMBER 36 .

Note :- mobile Number of Bheru Paliwal is 9783307796 this ..

have a very good Night Sir

Jai Hind

warm regards

yogendra kumar purohit

Master of Fine Art
Bikaner, INDIA

इस मेल की नक़ल मैंने आज डॉ अमिताभ बच्चन जी के ब्लॉग पर भी शेयर की है ई ऍफ़ होने के नाते !
मैं उम्मीद करता हूँ की एस . एच . ओ . कोलायत श्री बहादुर सिंह जी मेरी ई मेल पर सकारात्मक रूप से गौर करेंगे और हमें हमारे खेत की पडोसी द्वारा किये गए भूमि अतिक्रमण से मुक्त करवाएंगे और पडोसी भेरू पालीवाल को पाबंद करें गए भविष्य के लिए !

दूसरी तरफ आज सरकारी वेब पोर्टल सम्पर्क समाधान ने भी एक नया रिपोर्ट अपडेट किया है हमारे खेत के विषय में दर्ज की गयी सुचना के सन्दर्भ में सो उसकी भी एक इमेज कॉपी आप के गौर करने बाबत यहाँ प्रेषित कर रहा हूँ …राजस्थान सरकार और अपडेट हो … ज़य हो



 3.https://www.facebook.com/photo.php?fbid=10203295369479668&set=a.1159622585403.2025211.1072945182&type=1&theater

मित्रों इन दो रोज में मैंने एक और पुख्ता काम कर लिया हमारे खेत की पहचान के लिए चकबंदा १ में ! मैंने एक शीला लेख लिखवाया है बीकानेर के शीला लेख हस्त कारीगर जनाब सलाउद्दीन खां से ! सलाउद्दीन खां ने मुझे एक पत्थर जो कि १८ गुणा १२ गुणा २ इंच के माप का है उस पर पुरोहित कृषि फार्म ,खसरा नंबर ३६ चकबंदा १ ये लेख लिख कर दिया है मेरी मांग पर ! जो खेत के चौथे पिलर के निर्माण के साथ ही मुरब्बा बंदी के ऐतिहासिक चिन्ह जो की स्टेट ऑफ़ महाराजा गंगा सिंह जी के समय का है उस के पास वाले पिलर पर ये शीला लेख खुदा पत्थर स्थापित कर देंगे हमारे खेत की पुख्ता पहचान के लिए सरकारी पैमाइश और आवंटन के हिसाब से स्टेट ऑफ़ महाराजा गंगा सिंह जी के मुरब्बा बंदी के ऐतिहासिक हिसाब से भी !
उम्मीद है कल तक या फिर परसों तक पडोसी खेत के मालिक भैरु पालीवाल हमारे खेत की जमीं जो की उनकी बाड बंदी में है लगभग २० फिट है , वो उसे वापस हमें सुपुर्द कर देगा एक वरिष्ठ व्यक्तित्व होने के नाते अन्यथा हमें सरकारी हरी झंडी तो मिली हुई है ही !

यहाँ पत्थर पर लिखे शीला लेख का एक चित्र जिसे एक हस्त कला के कारीगर ने अपने हाथ से पत्थर पर उकेरा है ! ये एक छोटा सा प्रोत्साहन मेरी और से मेरे साथी हस्त कलाकार सलाउद्दीन खां 9352091500 को ( मेहनताना सामाजिक व्यवस्था का आधार है सो उसे यहाँ इंगित नहीं कर रहा ) पर मेरे ये शब्द उसकी सच्ची कमाई है हस्त कला की .... जय हो …

4. https://www.facebook.com/photo.php?fbid=10203288471187215&set=pcb.10203288471707228&type=1&theater

मित्रों कल का आधा दिन बिता मेरा श्री कोलायत तहसील ऑफिस में कारण था हमारे खेत खसरा नंबर ३६ की सरकारी पैमाइश की रिपोर्ट की नक़ल हासिल करने का ! कानूनगो शाखा से मुझे सरकारी नियम के तहत पैमाइश रिपोर्ट की नक़ल की प्रतिलिपि मिली सरकारी मोहर और तहसीलदार जी के हस्ताक्षर के साथ मिली ! सही अर्थों में कहूँ तो वो हरी जंडी थी सरकारी विभाग से हमें हमारी २५ बिग्गा जमीं को हासिल करने हेतु ! सो पुनः साधुवाद राजस्थान सरकार और उपनिवेशन विभाग के आला अफसर तहसीलदार जी, पटवारी जी और समस्त स्टाफ उपनिवेशन विभाग को !
पैमाइश नक़ल की रिपोर्ट प्राप्त कर के मैं पुनः हमारे खेत गया वहाँ पडोसी भेरू पालीवाल के पुत्र सोनू पालीवाल को वो नक़ल रिपोर्ट दिखाई जो उसे समझ नहीं आई अज्ञानता के कारण अशिक्षित होने के कारण ! शायद उसके लिए काला अक्षर भैंस बराबर ही है !
खेर उसे संकेत दिया की अब वे दो रोज में अपने तार ,जाली और पट्टी हमारी खेत की सीमा से हटाले ताकि हम हमारे खेत की सरकारी पैमाइश के आधार पर सीमा बंदी और बाड़ बंदी कर सके और आवर पशु धन से हमारी कृषि को सुरक्षित कर सके ! उसका जवाब कोई सकारात्मक स्वर में नहीं मिला पर उन्हें सूचित करना हमारा धर्म था एक पडोसी के नाते सो हमने पुनः अपने धर्म की पालना करते हुए , अपने खेत की और रुख किया वहाँ खेत के रखवालीदार के बाड़ बंदी को ओर पुख्ता करने के काम को देखा जो की प्राकृतिक कंटीले काँटों के जरिये की जारही है टाटा के कंटीले तारों के साथ हमारे खेत की सीमा पर ! इस बीच मैंने अपने छोटे भाई नरेंद्र से कहा की वो कुछ तस्वीरें लेवे नवपल्वित अंकुरित हरी पतियों की ! क्यों की मेरे लिए वो प्राकृतिक हरा रंग है जो की ८२५ गुणा ८२५ फिट के क्षेत्र में प्राकर्तिक तरीके से भरा जाना है प्रकृति के सहयोग से ,प्राकृतिक चित्र के लिए।
यहाँ एक चित्र पहेली भी आप के साथ साझा कर रहा हूँ ! जो मैंने देखि और फिर कैमरे में कैद की सांखला फांटा पर स्थित एक होटल के काउंटर से चाय पिते - पिते … जय हो

5.https://www.facebook.com/photo.php?fbid=10203281024761059&set=pcb.10203281031081217&type=1&theater

मित्रों पिछले तीन दिन से मैं पूर्णरूप से व्यस्त रहा हमारे खेत की बाड़ बंदी के काम में और अंततो गत्वा मैंने मेरे छोटे भाई नरेंद्र और फैमिली मजदुर अर्जुन ( बिहार निवासी )! फैमिली मजदुर ऐसे की विगत १५ वर्षों से वो हमारे पारिवारिक निर्माण कार्य में एक सहायक के रूप में उपस्थित रहा है अपनी कार्य प्रतिबद्धता के साथ ! उसकी आत्म ऊर्जा का मै हमेशा कायल रहा हूँ और वो मेरी कार्य पद्धति का !काम मालिक मजदुर का पर आत्मिक रिस्ता दोस्ती से भी कही ऊपर , सही माइने में वो रिस्ता है हमारे विस्वास का आत्म विश्वास का ! सो आज हमारे फैमिली मजदुर अर्जुन को साधुवाद क्यों की उसमे वो तत्व है जो कभी गया के बोधि वृक्ष के निचे महात्मा बुद्ध को प्राप्त हुआ था और गौर तलब बात ये भी है की अर्जुन भी गया के पास के एक छोटे से गांव से है और मजदूरी की तलाश में बीकानेर शहर को अपना निवास और रोजगार का आधार बना कर जीवन यापन कर रहा है अपने परिवार के साथ !
कल हमने हमारे खेत की तीन तरफ की तीन लड़ी टाटा के कंटीले तार से बाड़ बंदी को सम्पन करली ताकि आवारा पशु धन खेत में प्रवेश न करे और फसल होने से पहले ही फसल का सत्यानास ना करे ! काम वासतव में कठिन और कंटीला था , मेरे हाथ और पांव में कई जगह कट लगे ,खून भी बहा , मेरी तरह छोटे भाई और अर्जुन को भी पर हम डेट रहे और तार बंदी -बाड़ बंदी करके खेत को तीन तरफ से सुरक्षित कर लिया सरकारी पैमाइश के आधार पर मिले हमारे २५ बिग्गा खेत को !
पडोसी खेत के मालिक भैरू पालीवाल ने हमारे चौथे पिलर को चीनने में बाधा डाली सो एक तरफ का तार बंदी - बाड़ बंदी का काम अभी बाकी है ! अब हमारे लिए अंतिम कार्य बाड़ बंदी का चौथे पिलर के साथ ही सम्पन होगा ! तो आज से मैं पुनः सक्रीय हो ने जारहा हूँ युद्ध स्तर पर कार्य करने को हमारे खेत की चौथी दिशा में बाद बंदी करने के लिए सरकारी उपनिवेशन विभाग के नियम के तहत ! वैसे यहाँ मैं कहना चाहूंगा की राजस्थान सरकार ने हमें सहयोग ही नहीं दिया बल्कि पूर्ण आत्म विश्वास भी दिया है, हमारी समस्या पर गौर करते हुए कार्य करके , इसका प्रमाण है संपर्क समाधान वेब पोर्टल , पिछले नोट में मैंने आप के साथ एक इमेज शेयर की थी संपर्क समाधान के रिपोर्ट पेज की और आज उसी पोर्टल पर कार्य प्रगति पर है इसकी सुचना मिली नयी अपडेट रिपोर्ट के साथ सो एक साधुवाद राजस्थान सरकार को भी मेरी और से !
यहाँ आप के लिए फोटो साझा कर रहा हूँ हमारे खेत की बाड़ बंदी की जो हमने हमारे स्वयं के हाथों से की है हमारे खेत की सुरक्षा और बाड़ बंदी तथा सीमा ज्ञान के लिए और एक इमेज पेज , समपर्क समाधान वेब पोर्टल की रिपोर्ट के साथ … जय हो
 
 6.https://www.facebook.com/photo.php?fbid=10203256633311288&set=a.1159622585403.2025211.1072945182&type=1&theater


 मित्रों इन दो रोज में मैंने हमारे खेत की बाड बंदी जो की अब पुख्ता बाड़ बंदी कही जा सकती राजस्थान सरकार के नियम के तहत ! उस सन्दर्भ में मैंने हमारे साथी खेत के रखवाली दार, एक मजदुर और मेरे छोटे भाई ने मिलकर हमारे खेत के दो तरफ में जोधपुरी पुरानी पटी से बाड़ बंदी का काम शुरू कर दिया है साथ में तारबंदी भी टाटा वाले कंटीले तार से , अभी एक तरफ खेत की सीमा पर तार बंदी और बाड़ बंदी करनी बाकि है और एक पर मामला पडोसी की वजह से गड़बड़ है ! पडोसी भैरु पालीवाल जसकी अनीति इतनी की हमें तो राजस्थान सरकार के द्वारा पैमाइश से मिले खेत के कोने पर पिलर का निर्माण करने से रोका अपने भाई मोती पालीवाल के साथ ! और इन दो रोज में उसी पडोसी भैरू पालीवाल ने हमारी सीमा में जाली की तार बंदी कर के ये सिद्ध किया है की वो अपने स्वार्थ और लोभ के लिए राजस्थान सरकार के नियमो की भी मजाक बना सकता है ! पर हमने उसे नहीं रोका क्यों की वो अपने पैरो पर खुद कुलाड़ी मार ही रहा है सरकारी काम में दखल अन्दाजी कर के और सरकारी नियमो की मकौल बना कर जिसका खामियाजा उसे भुगतना ही पड़ेगा इन एक और दो रोज में जब राजस्थान सरकार कोई ठोस कदम उठायेगी हमें हमारी २५ बिगा जमीं पैमाइश के आधार पर दिलाने बाबत चकबंदा एक में सरकारी पैमाइश के आधार पर !
आज पडोसी खेत के मालिकभैरू पालीवाल की अनीति और अन्याय पूर्ण हरकत जो की उसने तार बंदी कर के की है हमारे खेत की कृषि भूमि पर उस से संवाद करने को मन हुआ ये कहने के लिए की जिस तरह तुम हमारे खेत में तार बंदी कर रहे हो वैसे हमें भी हमारा खेत के कोने का पिलर चिनवा लेना चाइये ! बाकि बात राजस्थान सरकार करेगी तुम से !
मुझे इन्तजार है संपर्क समाधान के सरकारी महकमे के कार्य के परिणाम का ! जिसमे मैंने हमारे खेत की सरकारी पैमाइश और पडोसी खेत के मालिक भैरू पालीवाल की हरकते अतिक्रमण के सन्दर्भ में सूचना प्रेषित और दर्ज की थी जिसका न िर्णय करीब १५ दिन में आने का अंदेशा है सरकारी नियमावली के तहत क्यों की संपर्क समाधान ने तीसरे दिन ही हमारी प्रार्थन को स्वीकार करते हुए उसपर कार्य प्रारम्भ कर दिया था और उसकी आंशिक सूचना मुझे मोबाइल सन्देश से भेजी थी लम्बे सुचना क्रमांक के साथ ! संभवतः हमें सकारात्मक परिणाम मिलेगा और उस पडोसी खेत के मालिक बुज़ुर्ग भैरू पालीवाल को हमारी और से होने वाली पुलिस कारवाही से जो की तहसीलदार उपनिवेशन विभाग ने करने को कहा था से बच जाएंगे … जय हो

7.  https://www.facebook.com/photo.php?fbid=10203244240281470&set=pcb.10203244244521576&type=1&theater


 
मित्रों आज सुबह का समय बिता खेत के बाड़ बंदी के काम में तो आज एक और पिलर को सम्पन करके हमने तीन कोने खेत के संगृहीत कर लिए चिन्हित कर लिए सरकारी पैमाइश के हिसाब से ! अभी भी २० दिन के बाद भी एक कोने का पिलर निर्मित नहीं हो सका है एक अशिक्षित , जीदी , लोभी, अनीत और थोथी जागीरदारी के अभिमान में चूर भैरु पालीवाल के कारण ( आदर के शब्द उन्होंने देवी सिंह जी के मौजिज व्यक्तित्वों को जूठ और हमें गफलत में रखने के साथ ही खो दिये मेरी अंतर भावनाओं से ) वैसे सरकारी नियम है और एयर विंग एन. सी. सी . की ट्रेनिंग के दौरान ये सिखने को मिला की मुजरिम को आदर के सम्बोधन देना संविधान के नियम के विरुद्ध है ! सो अब मेरे लिए खेत के पडोसी भैरू पालीवाल ही है ! आज सवेरे भैरू पालीवाल ने हमारे खेत की भूमि पर अपनी तार बंदी करली वो भी पुख्ता बाड़ बंदी जो सरकारी नियम के हिसाब से अवैध ही है ! और स्पष्ट कहूँ तो अतिक्रमण कृषि भूमि का अन्य कृषि भूमि के खातेदार की कृषि भूमि पर जो गलत है अन्याय है और अपराध भी ! आप गुणी जन गौर करे और मुझे कोई पुख्ता क़ानूनी सहयोग भी देवे! ये मित्रता वस आप की जीमेवारी भी बनती है इस कलाकार मित्र के लिए !
पडोसी खेत के मालिक की इस अपराधिक हरकत के लिए मैंने आज तहसील ऑफिस में एक प्रार्थना पत्र तहसील दार जी को प्रेषित किया ,उन्होंने उसपर ओके शब्द से स्वीकृति देते हुए हमें सबुत बाबत पैमाइश रिपोर्ट की नक़ल देने के आदेश जारी किये !अब इस से बड़ा प्रमाण क्या दिया जाए पडोसी भैरू पालीवाल का की वो पूर्ण रूप से अनित और अपराधिक रास्ते पर है ! हमारी लगभग २० दिन की लगातार प्रार्थना के बाद भी वो जिदी व्यक्ति अपनी जिद पर अडा है और सरकारी कार्य में बधा ही उत्पन कर रहा है साथ ही सरकारी कार्य में सहयोग करने की रति भर भी कोशिश नहीं कर रहा है अपने खेत की पैमाइश के सन्दर्भ में ! जिस का जिक्र मैंने आप के साथ प[िछली पोस्ट में किया है कई बार।
यहाँ कुछ तस्वीरें मेरी स्वयं की कोलायत तहसील के आगे तहसील ऑफिस की मीटिंग के पूर्ण होने के इन्तजार में समय का कलात्मक उपियोग करते हुए फोटोग्राफी आर्ट वर्क से … जय हो ....


I  hope  after read and notice to  my update notes of  Hindi language on this post  you will accept to  my true art work or that’s exercise way for future growth of  my nation. Or in art language  my natural canvas and painting  is waiting a complete four side framing ( boundary ) by rule of Rajasthan Government or The Government of  INDIA.

This post I will also share with our world art family or with world family for their observation . I sure they will notice to my exercise of oxygen farming by way of natural painting ( farming work ) .

My natural canvas is getting natural green color day by day  and I sure after  three and four month my natural canvas will get a complete green natural painting look by way of natural painting process of nature .
 So here I said natural canvas is in  under process of natural painting – III 

 

Yogendra  kumar purohit 
Master of Fine Art 
Bikaner, INDIA