My
1st International Webinar on Covid-19…
Webinar this new word I
hear yesterday evening when I was
watching a live session of art society the
art Discovery on facebook network ,The Director of Jawahar kala Kendra , Jaipur
( JKK ) Mrs. Kiran soni Gupta used this word for online Discussion . ( seminar on web world its convert in sound
webinar ) it is perfect word for web discussion about social education . so thanks to Director of
JKK Ma’m Kiran Soni Gupta you gave me a right word for online art
discussion .
Documentation of international webinar 2020 by pragyalay sansthan Bikaner |
Now
I come on topic , this week I invited for a international webinar , it was a
important webinar for all participants because a senior writer cum fighter of Rajasthani language validity .Sir Kamal Ranga
called me and he informed to me about a webinar . he want to know my view about covid-19 and he asked to me
what role can play a painter in this critical condition of covid -19 or what
should role of a painter in it or how ?
Documentation of international webinar 2020 by pragyalay sansthan Bikaner |
You know in my answer I
wrote a note in 300 to 400 words and share with Rajasthani language Writer
Kamal Ranga Bikaner. He managed a webinar by his literature society pragyalay
sansthan , he invited to some more persons of art/literature and culture for that webinar from our the world family
.
news cutting of print media, provider Writer Kamal Ranga |
for that webinar I wrote
a paper in Hindi or submit to director of Pragyalay Sansthan by online network from my home in this lock down-5 .
the print media or city
web media noticed to this very important
webinar of pragyalay sansthan or they have published it very well for social
education or information too . so a special thanks to our city web/ print media
.
I am thankful for all
participants of our webinar , they noticed to
my art view for this covid-19 .
I am regarding for Sir Kamal Ranga and his team, because they selected to me and created a space for put to my view in
front side of our world family by that webinar .
Here I am going to
share my art note for your notice , it is in Hindi so I hope you will translate it by google translate or
other better translate web page of
online .
writer /poet Kamal Ranga |
चित्र समाज का दर्पण रहा है और समाज को दर्पण दिखाने का कार्य करता रहा है चित्रकार ! चित्र है क्या ? एक अंतर ध्वनि जो समाज या व्यक्ति ( चित्रकार ) की भी हो सकती है को शिल्प रूप देना , है चित्र ! आदि काल से मानव संस्कृति में चित्रकार ने समाज और व्यक्ति की आंतरिक ध्वनि को चित्रित किया और समाज के सामने एक दर्पण की भांति रखा ! अब वह काल आध्यत्म का रहा हो या धर्म पलायन का या फिर आधुनिककरण का ! चित्रकार ने एक सतर्क दर्पण दिखने वाले प्रहरी की भांति ही समाज में अपनी भूमिका का निर्वहन किया है ! चित्रकारों ने ही बौद्ध धर्म की अंतर ध्वनि को पुरे विश्व तक पहुँचाया ये सब से बड़ा उदाहरण कहा जा सकता है इस बात का !
आज भी चित्रकार पूर्णरूप से सजक है सतर्क है समय की अंतर ध्वनि को सुनने और उसे अभिव्यक्त करने को कटिबद्ध भी है !
वर्तमान में पूरा विश्व कोविद - १९ महामारी की त्रासदी से ग्रसित है ! इस ला इलाज बीमारी का अभी तक कोई तोड़ विश्व चिकित्सा समुदाय को नहीं मिल पाया है ! लाखों लोगो की जाने जा चुकी है और खतरा ज्यों का त्यों बना है ! चिकित्सा विभाग ने इस महामारी से बचने के कुछ उपाय बताये हैं ! जिसे जीवन में आजमाना ही होगा अगर जीवित रहना है तो ! यहाँ इस स्थिति में अब एक चित्रकार क्या भूमिका निभा सकता है समाज के लिए ? वह चित्र में महामारी की त्रास्दी से समाज की विचारणा में भय का भाव उत्पन कर सकता है ताकि समाज सतर्क हो जाए या फिर प्रोत्साहित / उत्साहित करने वाले चित्र रचकर समाज को मानसिक तनाव से मुक्त करके धैर्य से इस संकट से उबरने का मार्ग दिखा सकता है ! मुझे ख़ुशी है कि इस वर्तमान समय में विश्व के चित्रकार कोविद -१९ के विरुद्ध और समाज के साथ खड़े है ! उनके चित्र समाज को कोविद १९ से लड़ने के तरीको को चित्र के माध्यम से उनके ज्ञान में ला रहे है , साथ ही साथ सकारात्मक विषयों पर चित्र रचना करके कोविद १९ के विरुद्ध लड़ रहे कर्मठ योद्धाओं का मनोबल ऊँचा कर रहे है !
( नोट :- दिनांक २२ मार्च २०२० मैंने आत्म अनुबंधित होकर प्रथम लॉक डाउन पे कोविद १९ महामारी के विषय पर कोई दस रेखाचित्र उकेरे और उसे समाज के सामने रखा ऑनलाइन नेटवर्क्स के जरिये ! मैंने मेरा कला धर्म निभाया और वो सम्भवतय मेरे समाज के काम आया होगा ऐसा मेरा मानना है ! )
I also share my one drawing , I created it on covid -19 and I wrote caption on that drawing in Rajasthani language for Rajasthani family , in this time I am in Rajasthan so it was must for me I communicate in local language with local people of my state Rajasthan .
आज भी चित्रकार पूर्णरूप से सजक है सतर्क है समय की अंतर ध्वनि को सुनने और उसे अभिव्यक्त करने को कटिबद्ध भी है !
वर्तमान में पूरा विश्व कोविद - १९ महामारी की त्रासदी से ग्रसित है ! इस ला इलाज बीमारी का अभी तक कोई तोड़ विश्व चिकित्सा समुदाय को नहीं मिल पाया है ! लाखों लोगो की जाने जा चुकी है और खतरा ज्यों का त्यों बना है ! चिकित्सा विभाग ने इस महामारी से बचने के कुछ उपाय बताये हैं ! जिसे जीवन में आजमाना ही होगा अगर जीवित रहना है तो ! यहाँ इस स्थिति में अब एक चित्रकार क्या भूमिका निभा सकता है समाज के लिए ? वह चित्र में महामारी की त्रास्दी से समाज की विचारणा में भय का भाव उत्पन कर सकता है ताकि समाज सतर्क हो जाए या फिर प्रोत्साहित / उत्साहित करने वाले चित्र रचकर समाज को मानसिक तनाव से मुक्त करके धैर्य से इस संकट से उबरने का मार्ग दिखा सकता है ! मुझे ख़ुशी है कि इस वर्तमान समय में विश्व के चित्रकार कोविद -१९ के विरुद्ध और समाज के साथ खड़े है ! उनके चित्र समाज को कोविद १९ से लड़ने के तरीको को चित्र के माध्यम से उनके ज्ञान में ला रहे है , साथ ही साथ सकारात्मक विषयों पर चित्र रचना करके कोविद १९ के विरुद्ध लड़ रहे कर्मठ योद्धाओं का मनोबल ऊँचा कर रहे है !
( नोट :- दिनांक २२ मार्च २०२० मैंने आत्म अनुबंधित होकर प्रथम लॉक डाउन पे कोविद १९ महामारी के विषय पर कोई दस रेखाचित्र उकेरे और उसे समाज के सामने रखा ऑनलाइन नेटवर्क्स के जरिये ! मैंने मेरा कला धर्म निभाया और वो सम्भवतय मेरे समाज के काम आया होगा ऐसा मेरा मानना है ! )
I also share my one drawing , I created it on covid -19 and I wrote caption on that drawing in Rajasthani language for Rajasthani family , in this time I am in Rajasthan so it was must for me I communicate in local language with local people of my state Rajasthan .
my art work on covid-19 , creation date 22 march 2020 |
so I wrote about
it my 1st international
webinar on covid-19 .
Yogendra Kumar Purohit
Master of Fine Art
Bikaner, INDIA
No comments:
Post a Comment