Travelogue of another trekking 2025, Shri Kodmadesar Bhaironji Dham Bikaner ...
![]() |
Kodamdesar Bhairuji dham 2025,photo by My First art teacher Sir Bhurmal Soniji |
I started the padayatra alone, without anyone's company! I had a feeling in my mind that Kodmadesar Baba Bhairu Nath and Bhole Nath are with me, what a wonderful thing! I did not even keep my mobile with me in this padayatra! This was also a task for me to test my mental and intellectual abilities, in which I passed because of my creativity and sense of humor!
As soon as I started my trek from home, after walking some distance, it started raining lightly and then heavily! But I was carefree because there was no fear of any of my belongings getting wet, nor was there any fear of my mobile getting damaged, I was moving ahead with a normal pace, the road was wet with water! Most of the trekkers were waiting for the rain to stop under the roofs of the shops on the roadside, but I was moving like a happy elephant, enjoying the rain in my own tune!
By the time I reached Sharan Petrol Pump on Jaisalmer Road, the rain had stopped! And Bhairavnath had made the weather pleasant for me as per the trek! Before the padyatra, I had decided that the children of the family (who are nephews) will complete the padyatra happily without mobile phones along with flute and dholak. But the children of the family did not agree to take mobile phones on the padyatra, so I started this padyatra alone without mobile phone. I was missing the feeling of music. But Baba Bhairu Nath made up for that too. At Sharan Petrol Pump, I saw folk culture expert/ classical music teacher/ painter of Rang Malhar Art Workshop, Dr. Damodar Tanwar ji. I wished him Happy Teacher's Day and he wished me too. There were four people, including him, his wife, his sister-in-law and brother-in-law, a lawyer. Bhairu Nath included both of us in this padyatra to fulfill my feeling of music and then we moved forward in step while talking about music, folk art. Further ahead, right in front of Maharaja Ganga Singh University, on a heap of sand which was about 7/8 feet above the road, we saw press photographer Master Manish Sharma! I said to Damodar ji, look Manish Sharma is sitting on the TV, he said no oh, then I said the one who has a camera in his hand and that photographer is at the topmost position, it can only be Manish Sharma! When I went closer, Damodar ji said yes this is indeed Manish Sharma! Then Damodar ji took Manish Sharma's photo from his mobile and he had a portion of chhas seva in his hand, handing that to Manish Sharma, we moved ahead!
Next we reached Syau Baba ki pyaau (the name itself has a rhyme) Syau Baba ki pyaau, that became my first stop of this padayatra! From there I got hot tea and some hot dal pakodis which I ate sitting on the footpath of Jaisalmer highway, watching the fair train with cold breeze!
At a little distance from that, on the road to Hanuman temple of Gochar, Damodar ji's brother-in-law opened his bag. We all sat on the road. Then he prepared fruit chaat. We ate some and fed the rest to the cows. When we moved forward from there, we saw the president of Gaushala Pinjra Prol, Mr. Rajesh Binani, who was honestly collecting money for Gau Mata from the pilgrims while giving an inspiring speech on Gaudaan Mahadaan on the microphone.
Our next stop in this padyatra was Maheshwari Seva Samiti, an institution at Jassusar Gate. From there, we again got tea, dal pakodas from familiar classmates, fellow players and moved forward. Now our next stop was near Naal culvert. In the meantime, many Seva Samitis served us toffees, jeera cola, jhalmuri, kulfi, fruit chaat, chips, lollipops etc. We took some and did not take some. Crossing the railway crossing from Naal bridge, we entered Naal village!
Now, because there was a single road, there was a bunch of traffic and pedestrians! But the yatra was going on continuously, walking here and there!
After drinking water in an open place in Naal, we took some rest sitting on the ground! Meanwhile, Damodar ji thought about me that priest ji, who is feeling that the cow is being crushed by the weevil? I said that I have to complete the padyatra and the way it is happening now, maybe Bhairavnath has already decided the same! You just keep going, I am with you in this padyatra!
In those moments, I told him that I am also feeling that I am Hanuman walking with you, that is, behind you both, Ram and Laxman! As soon as I said this, Damodar ji said Jai Jai Jai!
At a Seva Samiti in Naal, where I saw my brother-in-law's childhood friend, kite-flyer Manoj Kumar Bisa Manoj Kaka, he asked us to accept the prasadi, so we accepted the prasadi which had dal ka halwa, gate ki khichdi, kadhi, puri and potato curry! We accepted the prasadi quickly and in limited quantity too because it had started raining and so that we don't face any problem in walking further!
When we reached the national highway from Naal, it was a pleasant experience to see the replica of the statue of Kodmadesar Bhairava Ji in one or two tents of Seva. Meanwhile, we also took digestive tablets, hot milk with saffron from Seva and the Sevadaar was also saying on the microphone that if even one Seva is missed during the padyatra, Baba's journey will be broken.
Now we stopped on the footpath of the highway in front of Mawadiyo Ji's temple, taking a rest stop. On reaching there, Damodar Ji connected me to his mobile. By hook or by crook, he handed over his mobile to me and said that you take a picture of the four of us. So I fulfilled his request and took his picture from his mobile.
By the time we reached the highway, the design of the aupresor slippers on my feet had started creating blisters on the soles of my feet. So, due to continuous walking, fatigue was also starting to dominate. But we kept moving ahead, I also did not mention to Damodar ji that the slippers will spread on the feet. While walking we reached the main gate and road of Kodmadesar Dham. Meanwhile, many social, economic, creative and constructive talks were going on and the goal of the padyatra was also being brought closer. On the main road of Kodmadesar Dham, we stopped at a tent of a service committee and drank water and then I decided that before the slippers spread in a monstrous form, I should walk with that slipper in my hand, so I did the same. Since it was a road, there was no convenience in walking, but the problem caused by the slippers was no longer there in the feet. Now I took a silent path, decided my one step without saying anything to anyone and kept walking at a speed without stopping. Or should I say that Bhairava Nath had given me the signal to come to his Dham in solitude and alone. It was dark on the road, so it is not possible for anyone to see anything. There was nothing but continuous walking of the pilgrims and darkness! In between, huge groups of flag bearers were also seen in the light of a tent!
Meanwhile, my shirt had also started rubbing its armpits, so I had to take it off in the darkness and keep it on my shoulder! Now I felt uncomfortable in walking! I asked someone in the darkness how far is Kodandesat Dham now, then that brother told me that there is only 4 km left! I started trying the traditional formula of measuring agricultural land after that brother's answer of 4 km! I started counting every step I took (2 steps equal 1 meter and 2 thousand steps equal one kilometer). Then what, I walked slowly in the dark with my neck down and bare feet without slippers, counting 8 to 9 thousand steps and in front of me was the huge temple of Shri Kodmadesar Bhaironji which was dazzling with lights! There were visitors giving the appearance of a fair, it was very crowded and the time was 12:20 in the night! There was a huge crowd in the temple and my walking condition had become almost shaky! So, from the open square in front of the temple, I got a clear view of the statue of Bhaironnath, bowed down and sat on the iron plank of a tea hotel, then the situation became such that I kept sitting there and could not even get up! Fatigue had taken over my thoughts but I had passed the test of my mind and brain power by doing this padyatra of Kodmadesar Dham without any resources and mobile, so for this self achievement of mine, I bow down and salute Kodmadesar Bhairu Baba!
Around 1 o'clock I fell asleep and fell into a deep sleep, so I woke up after one and a half hours after taking a short but strong power map! Then somehow I tried and was able to go for urination with great difficulty! I came back and lay down on the same plank and waited for the morning! In the meanwhile, the fatigue also reduced a bit, the blisters on the soles of the feet also became easier. At around 4:50 in the morning, I asked the hotel owner to order tea on the plank and drank it and then got up to return home and reached the bus stand staggeringly! The bus was ready there but there was no seat in the bus, so I reached Bikaner standing, paying a fare of 70 rupees! Doodi got down at the petrol pump but still I could not walk far to my house and the taxi driver was not ready to go, he wanted a long and high fare! But then a 12th class student came to pick up a family member who was coming from Kodmadesar! That person had not come so I told that boy to drop me home before your person comes, Ustaad, if you want you can spend 10/20 rupees on fuel! At first he refused but by the grace of Baba Bhairavnath he changed his mind and said sit Bhaare, he dropped me near my house on his motorcycle! I replied from his motorcycle and said wait here take your wages of 20 rupees! But he showed humanity and along with his sensitive human nature also the proof of being educated and said to me smilingly, I will not take it Bha! In this padyatra, I saw many evidences of mental, physical, sensitive and emotional aspects in the cultural and spiritual fair of human culture and also experienced them, which I have tried to share here through word pictures, because in this padyatra, I neither had a sketch book to make sketches nor a mobile or camera to take photographs!
Jai Bhairavnath Ki Sa...
In Hindi
श्री कोडमदेसर धाम भैरुँ जी की पदयात्रा का यात्रा वृतांत !
![]() |
I am thankful for My first Art teacher sir Bhurmal Soni ji he is provided this great art images to me from his facebook page 2025 |
मित्रों अध्यात्म की यात्रा में समस्त बंधन से मुक्त होकर अगर यात्रा की जाए तो वो यात्रा की सार्थकता होती है ! ऐसा ही प्रयास मैंने कल सायं के समय किया मन को मजबूत करते हुए ! मैंने पदयात्रा आरम्भ की मेरे घर से बीकानेर से कोई २८ किमी दूर दक्षिण दिशा में स्थित कोडमदेसर धाम भैरुँ जी के लिए ! बिना कोई खाद्य सामग्री और पानी की बोतल के ! सामान्य सी घर की स्लीपर चप्पल, बरमुण्डे और शर्ट के साथ और भीतर कुछ भी नहीं ( अंडर गारमेंट ) लेकिन फिर भी साफ़ पता नहीं चल रहा था स्मार्ट नेस कलाकार की जो थी !
पदयात्रा अकेले ही आरम्भ की बिना किसी के साथ के ! मन में भाव था की कोडमदेसर बाबा भैरुँ नाथ और भोले नाथ साथ है क्या बात है ! मैंने इस पदयात्र में मोबाइल को भी साथ नहीं रखा ! ये एक टास्क भी था मेरे खुद के लिए खुद की मानसिक और बौद्धिक क्षमता के परिक्षण के लिए जिसमे पास ही हुआ रचनात्मक और सेन्स ऑफ़ हूयमर के कारण !
जैसे ही घर से पदयात्रा आरम्भ की कुछ दूर चलने पर हल्की और फिर भारी बारिश आरम्भ हुई ! मगर मै निश्चिन्त था क्यों की न कोई सामान भीगने का था न ही मोबाइल के ख़राब होने काभय , मैं एक सामान्य सी कदम चाल चलते हुए आगे बढे जा रहा था सड़क पानी से भीगी हुई थी ! अधिकतर पदयात्री सड़क के किनारे की दुकानों के छजे की निचे बरसात के रुकने का इन्तजार कर रहे थे पर मैं चलायमान था मेरी धुन में बरसात का लुत्फ़ लेते हुए मगने हाथी की भांति !
जैसलमेर रोड पर स्थित शारण पेट्रोल पम्प तक पहुंचा तब तक बरसात रुक गयी थी ! और मौसम पदयात्रा के अनुरूप सुहावना भी कर दिया था भैरुनाथ ने मेरे लिए ! पदयात्रा से पूर्व मानस बनाया था की बांसुरी , ढोलक के साथ परिवार के बच्चों ( जोकि भांजे भतीजे है ) पदयात्रा बिना मोबाइल के ही आनंद से पूर्ण करेंगे ! पर परिवार के बच्चों ने पदयात्रा में मोबाइल न लेने की बात को नहीं स्वीकारा तो फिर मैं अकेले ही बिना मोबाइल की इस पदयात्रा को निकला संगीत का भाव जो बना वो मिस कर रहा था बस ! लेकिन उसकी भी कमी बाबा भैरु नाथ ने पूर्ण कर दी शारण पेट्रोल पंप पर मुझे लोक संस्कृति मर्मज्ञ / शास्त्रीय संगीत के अध्यापक / रंग मल्हार कला कार्यशाला के चित्रकार डॉ. दामोदर तंवर जी दिखे , मैंने उन्हें हैप्पी टीचर डे की शुभकामनाएं दी और उन्होंने मुझे !
वे चार लोग थे जिनमे वे स्वयं उनकी धर्मपत्नी उनकी साली साहिबा और साढ़ू साहब वकील साहब ! हम दोनों को भैरुनाथ ने मेरे संगीत मई भाव को पूर्ण करने को मिलाया इस पदयात्रा में और फिर हम संगीत कला ,लोक कला की बाते करते करते कदम ताल मिलाकर आगे बढे ! आगे ठीक महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी के सामने रेत के एक ढेर पर जो सड़क से कोई ७/८ फिट ऊपर था उसपर हमें प्रेस फोटोग्राफर मास्टर मनीष शर्मा दिखे ! मैंने दामोदर जी से कहा देखो मनीष शर्मा बैठे है टीबी पर उन्होंने कहा नहीं ओ , तो मैंने कहा जिसके हाथ में कैमरा हो और वो फोटोग्राफर सब से ऊपर वाले स्थान पर हो वो सिर्फ और सिर्फ मनीष शर्मा ही हो सकते है ! पास गए तो दामोदर जी ने कहा हाँ ये तो वास्तव में मनीष शर्मा है ! फिर दामोदर जी ने मनीष शर्मा का फोटो अपने मोबाइल से लिया और उनके हाथ में छास की सेवा का अंश था वो मनीष शर्मा को पकड़ाते हुए हम आगे बढे !
आगे हम पहुंचे स्याऊ बाबा की प्याऊ ( नाम में ही छंद कविता है ) स्याऊ बाबा की प्याऊ , वो मेरा पहला पड़ाव बना इस पदयात्रा का ! वहाँ से गरम चाय और कुछ गरम दाल की पकोड़ी की सेवा ली जिसे जैसलमेर हाईवे की फुटपाथ पर बैठ कर ग्रहण किया ठंडी हवा के साथ मेले के रेल को देखते हुए !
उस से कुछ ही दुरी पर गोचर के गोली वाले हुनमान जी मंदिर की सड़क पर दामोदर जी के साढ़ू साहब ने अपने बैग को खोला हम सब सड़क पर बैठे फिर उन्होंने फ्रूट चाट बनायी कुछ हम ने खायी बाकी गायों को खिलाई ! वहाँ से आगे बढे तो हमें दिखे गौशाला पिंजरा प्रोल के अध्यक्ष श्री राजेश बिनाणी जी जो मिक्रोफोन से गौदान महादान का प्रेरक उद्बोधन देते हुए पदयात्रियों से गौ माता के लिए धन का संग्रहण कर रहे थे ईमानदारी से !
हमारा अगला पड़ाव इस पदयात्रा में रहा जस्सूसर गेट की संस्था माहेशवरी सेवा समिति ! वहाँ से फिर चाय दाल की पकोड़ी परिचित सहपाठी , सह खिलाडियों से प्राप्त की और आगे बढे ! अब अगला पड़ाव हमारा रहा नाल पुलिया के पास इस बिच कई सेवा समितियों ने हमें टॉफी , जीरा कोला , झालमुरी , कुल्फी , फ्रूट चाट , चिप्स ,लॉलीपॉप आदि की सेवा दी कुछ को हमने ली और कुछ को नहीं भी ली ! नाल पुलिया से रेल क्रॉसिंग पार करते हुए हम ने प्रवेश लिया नाल गांव में !
अब वहाँ सिंगल रोड होने की वजह से ट्रेफिक और पदयात्री का गुच्छा सा बना गया था ! लेकिन यात्रा अनवरत चल रही थी धर कूचा धर मंजला करते हुए !
नाल में एक खुली जगह में पानी पिने के बाद कुछ विश्राम किया जमीं पर बैठ कर ! इस बिच दामोदर जी के मन में विचार आया मेरे लिए की पुरोहित जी थे कठैई गऊ लारे घुन पिसेजे जिकी फीलिंग तो कोणी फील कर रिया ?मैंने कहा मुझे तो पदयात्रा पूर्ण करनी है और अब जैसे हो रही है शायद वैसी ही भैरुनाथ ने पहले से तय कर दी है ! आप तो बस चलते रहिये मैं आप के साथ ही हूँ इस पदयात्रा में !
उन पलों में मैंने उनसे कहा मुझे तो ये फीलिंग भी बन रही है की आप चरों के साथ यानी की आप दोनों राम लक्षमण के पीछे मैं हनुमान चल रहा हूँ ! मेरा ऐसा कहते ही दामोदर जी बोले जय जय जय जय !
नाल में एक सेवा समिति में जहाँ मेरे बचपन के साले की होली के चौक के पडोसी पतंग बाज मनोज कुमार बिसा मनोज काका दिखे उन्होंने प्रसादी ग्रहण करने का कहा तो हमने प्रसादी वही ग्रहण की जिसमे दाल का हलवा , गटे की खिचड़ी कड़ी पूरी आलू की सब्जी थी! हमने प्रसादी भी जल्दी जल्दी ग्रहण की और सिमित भी क्योंकि बरसात भी आरम्भ हुई फिर और आगे चलने में दिकत न हो इस लिए भी !
नाल से जब नेशनल हाइवे पहुंचे इस बिच एक दो सेवा के टैंट में कोडमदेसर भैरुँ जी की प्रतिमा की अनुकृति का भी अवलोकन करना सुखद अनुभूति रही ! इस बिच पाचक गोली , गरम दूध केसर युक्त भी सेवा से लिया और मिक्रोफोन पर सेवादार बोलभी रहा था की पदयात्रा में एक भी सेवा छूती तो बाबे री फेरी टूटी !
अब हम मावड़ियो जी के मंदिर के आगे वाली हाइवे की फुटपाथ पर रुके विश्राम पड़ाव बनाते हुए !वहाँ पहुँचने पर दामोदर जी ने मुझे मोबाइल से जोड़ ही दिया येन गेन प्रकारेण उन्होंने अपने मोबाइल को मुझे थमाते हुए कहा की हमारी चारो की एक तस्वीर लो आप ! सो उनके आग्रह की रक्षा की और उनकी तस्वीर उनके ही मोबाइल से ली !
हाईवे तक पहुँचते पहुँचते मेरे पैरकी ऐयूप्रेसर वाली चपल की डिज़ाइन ने मेरे पैर के तलवे में फाले / छाले को डिज़ाइन करना आरम्भ कर दिया था ! तो कुछ लगातार चलने से थकान भी हावी होने लगी थी ! पर हम आगे बढे जा रहे थे मैंने भी दामोदर जी से इस बात का कोई जिक्र नहीं किया की चप्पल फाले करेगी पैर में ! चलते चलते हम पहुंचे कोडमदेसर धाम के मुख्य द्वार और सड़क पर , इस बिच कई सामाजिक , आर्थिक , सर्जनात्मक और रचनात्मक बातों का दौर भी चलता रहा और पदयात्रा के लक्ष्य को और करीब भी ला रही थी !
कोडमदेसर धाम की मुख्य सड़क पर हम एक सेवा समिति के टैंट में रुके पानी पिया और फिर मैंने तय किया की अब चप्पल फाले को विकराल रूप दे उस से पहले मै उस चप्पल को हाथ में लेकर चलूँ सो मैंने वैसा ही किया ! चूँकि सड़क मार्ग था तो चलने में सुविधा तो नहीं थी पर चप्पल से होने वाली दुविद्या अब पैरों में नहीं हो रही थी ! अब मैंने एक मौन मार्ग पकड़ा बिना किसी से कुछ कहे अपनी एक पद चाल तय की और एक गति से चलता रहा बिना रुके ! या यूँ कहूं की भैरु नाथ ने मुझे एकांत और अकेले ही अपने धाम की और आने का संकेत दे दिया था ! सड़क पर अँधेरा सो किसी को कुछ दिखे ऐसा भी संभव नहीं ! पदयात्रियों की लगातार पदयात्रा और अँधेरा बस और कुछ भी नहीं ! बिच बिच में विशाल काय ध्वजा धारक समूह भी नजर आये किसी टैंट की रोशनी में !
इस बिच मेरे सर्ट ने भी बगल में रेजमाल का कार्य ( बगल रगड़ाई ) आरम्भ कर दिया था सो उसे भी अँधेरे में उतारकर कर कंधे पर रखना पड़ा ! अब चलने में असुविधा महसूस हुई ! किसी से अँधेरे में पूछा की अब कितना दूर और है कोदंडेसट धाम तो उस भाई ने बताया की कोई ४ किमी और रहा है बस !मैंने कृषि भूमि को मापने वाले पारम्परिक फॉर्मूले को आजमाना आरम्भ कर दिया उस भाई के ४ किमी के जवाब के बाद ! मैंने अपने कदम चाल के हर एक कदम को गिनने लगा ( २ कदम बराबर १ मीटर और २ हजार कदम बराबर एक किलोमीटर ) बस फिर क्या था गर्दन नीची किये हुए अँधेरे में धीमी गति से बिना चप्पल के नंगे पांव ८ से ९ हजार कदम गिनते हुए चला और मेरे सामने था विशाल मंदिर श्री कोडमदेसर भैरूंजी का जो रोशनी से चकाचोंध था ! मेले को स्वरुप देते दर्शनार्थी भी थे रेलम पेल थी और समय हुआ था रात्रि के १२:२० ! मंदिर में भीड़ अथाह थी और मेरे चलने की हालत अभी गिरा अभी गिरा सी हो गयी थी! सो मंदिर के सामने के खुले चौक से ही भैरुनाथ की प्रतिमा के स्पष्ट दरशन पाए प्रणाम किया धोक दी और एक चाय की होटल के लोहे के पाटे पर आकर बैठा , फिर स्थिति ये हुई की बैठा ही रहा वापस उठ भी न पाया !
थकान हावी हो गयी थी मेरी सोच पर लेकिन मैंने अपने मन मस्तिष्क के बल का परिक्षण पास कर लिया था कोडमदेसर धाम की इस पदयात्रा को बिना किसी संसाधन और मोबाइल के सो मेरी इस आत्म उपलब्धि के लिए भी कोडमदेसर भैरु बाबा को कोटिशः नमन और वंदन !
लगभग १ बजे मेरी आँख लगी गहरी नींद आयी सो डेढ़ घंटे बाद खुली एक शार्ट बट स्ट्रांग पॉवर मेप लेने के बाद ! फिर जैसे तैसे कोशिश करके लघु शंका के लिए बड़ी मुश्किल से जा पाया ! वापस उसी पाटे पर आकर लेट गया और सुबह होने का इंतजार किया ! इस बिच थकान भी कुछ कम हुई पांव के तलवे में बने फाले भी सहज हुए कोई सुबह ४:५० पर एक चाय होटल वाले से कहकर पाटे पर ही मंगवाकर पि और फिर घर वापसी के लिए उठा लड़खड़ाते हुए बस वाली जगह पहुंचा ! वहाँ बस तैयार थी पर बस में सीट नहीं थी सो खड़े खड़े बीकानेर पहुंचा ७० रूपए का भाड़ा देते हुए ! डूडी पेट्रोल पंप उतरा पर अब भी घर दूर पैदल चला नहीं जाए और टैक्सी वाला चलने को तैयार नहीं उसे लम्बा और बड़ा भाड़ा चाहिए था ! पर फिर एक १२ वी कक्षा का विद्यार्थी अपने परिवार के किसी व्यक्ति को लेने आया, जो की कोडमदेसर से आने वाला था ! वो व्यक्ति आया नहीं था तो मैंने उस लड़के से कहा तेरा व्यक्ति आये उस से पहले मुझे घर छोड़ दे उस्ताद , चाहे तो १० / २० रूपए तेल खर्च लेले ! पहले तो उसने मना किया फिर बाबा भैरुनाथ की कृपा से उसका मन बदला और वो बोला बैठो भा लारे , उसने मोटर साईकिल से मझे घर के नजदीक उत्तार दिया ! मैंने उसकी मोटरसाइकिल से उत्तर कर कहा रुक ये ले तेरा मेहनताना 20 रूपए ! पर उसने मानवता का परिचय दिया और अपनी संवेदनात्मक मानवीय वृति के साथ साथ शिक्षित होने का प्रमाण भी और मुझसे मुस्कुराकर बोला नहीं लूंगा भा !
इस पदयात्रा में मैंने मानसिक शारीरिक और सन्देवनात्मक के साथ भावनात्मक पक्ष के कई प्रमाण देखे मानव संस्कृति के सांस्कृतिक और अध्यात्मिक मेले में और उन्हें अनुभूत भी किया जिसे यहाँ साझा भी करने की कोशिश की है शब्द चित्र से क्यों की इस पदयात्रा में मेरे पास न तो स्केच बुक थी स्केच बनाने को और न ही मोबाइल या कैमरा छाया चित्र लेने को !
जय भैरुनाथ की सा...
Yogendra kumar purohit
Master of fine Art
Bikaner, India
No comments:
Post a Comment