Natural Sculpture of Greenery -2025 In Its Final Stages...
Friends, the concept/idea/concept behind my 2025 installation/installation art presentation, Sculpture of Greenery, has begun to reach its tentative state after two months and will naturally take its final form in the next ten to fifteen days.
Due to abundant rainfall in these two months, the Natural Sculpture of Greenery has created abundant greenery and oxygen for nature through natural action. This should be considered a natural achievement of my art work by global environmentalists. Point to be noted, please!
Secondly, it has also provided food in the form of raw, green leaves for countless birds. It has also improved the fertility of the soil through the natural process of agriculture.
Yesterday, I saw that my Natural Sculpture of Greenery has, with the help of nature, brought itself back to the state of producing seeds. This proves the usefulness of my Natural Sculpture of Greenery, in nature, for nature!
I selected millet and cowpea seeds for my installation art work, titled "Sculpture of Greenery." Now, the Bajra sparrow will provide food for other birds, as well as insects! The pods formed from the cowpea plants will be used to make cowpea, a native Rajasthani vegetable, and the ripened pods will also provide cowpea seeds!
Here, I'm sharing some photographs of my art work installation - Natural Sculpture of Greenery - reaching its final stage. These were taken today, September 25, 2025, exactly two months later, on July 25, 2025. You can experience the results yourself through the photographs of my art work installation - Natural Sculpture of Greenery!
This art work of mine, the Natural Sculpture of Greenery, is a journey from nature to nature for nature! Purifying and nourishing the environment, in a natural way, without the use of pesticides or other pesticides! Simply put, it's a battle for purity, combining artistic logic and natural techniques with agricultural work!
Installation Artist
Yogendra Kumar Purohit
Master of Fine Arts
Bikaner, India
---------------------------------x---------------------------------------------------x--------------------------------------
In Hindi
मित्रों स्कल्पचर ऑफ़ ग्रीनरी के मेरे वर्ष 2025 के प्रतिसंस्थापन/ इंस्टालेशन कला प्रस्तुति के तर्क / विचार / कन्सेप्ट ने अपने अंतरिम स्थिति को पुरे दो महीने के बाद अब प्राप्त करना आरम्भ कर दिया है और अगले दस से पंद्रह दिन में पूर्ण रूप से अंतिम स्वरुप को पालेगा प्राकृतिक रूप से !
इन दो महीनो में प्रकृति द्वारा अच्छी वर्षा होने से नेचुरल स्कल्पचर ऑफ़ ग्रीनरी ने प्रयाप्त हरियाली के साथ भरपूर ऑक्सीजन का निर्माण प्रकृति के लिए किया है प्राकृतिक क्रिया के साथ ! जो मेरे इस कला कर्म की प्राकृतिक उपलब्धि में लिया जाना चाहिए विश्व पर्यावरण संगरक्षकों के द्वारा ! पॉइंट बी नोटेड प्लीज !
दूसरा ये की असंख्य परिंदों के लिए कच्चे कच्चे हरे ताजे पत्तों का भोजन भी उपलब्ध करवाया है ! तो जमीन की उर्वरकता को भी विकसित किया है कृषि की प्राकृतिक क्रिया से !
कल मैंने देखा की मेरे नेचुरल स्कल्पचर ऑफ़ ग्रीनरी ने पुनः बीज के निर्माण करने तक की स्थिति में खुद को प्रकृति के सहयोग से ला दिया है ! जो मेरे इस नेचुरल स्कल्पचर ऑफ़ ग्रीनरी की उपियोगिता को सिद्ध कर रहा है प्रकृति में प्रकृति के लिए !
मैंने बाजरा और गंवार के बीज का चयन किया था , मेरे इंस्टालेशन आर्ट वर्क के लिए जिसे टाइटल दिया था " स्कल्पचर ऑफ़ ग्रीनरी ", अब बाजारा गौरैया नाम की चिड़िया अन्य पक्षियों के लिए दाना बनेगा साथ में कीड़े मकोड़ों का भी ! तो गंवार के पौधों से जो फली बनी है उस से राजस्थान की देशी सब्जी गंवार फली की सब्जी बनेगी और उसके साथ साथ पक्की हुई फली से वापस बीज भी गंवार का !
यहाँ कुछ छाया चित्र साझा कर रहा हूँ मेरे आर्ट वर्क इंस्टालेशन - नेचुरल स्कल्पचर ऑफ़ ग्रीनरी की फाइनल स्टेज तक पहुँचने के ! जो आज 25 सितम्बर 2025 को मैंने लिए है ठीक दो महीने बाद यानी की 25 जुलाई 2025 के बाद आज ही ! परिणाम आप स्वयं अनुभूत कर पाओगे मेरे आर्ट वर्क इंस्टालेशन नेचुरल स्कल्पचर ऑफ़ ग्रीनरी के छाया चित्रों के जरिये !
मेरा ये कला कर्म प्रतिसंस्थापन / इंस्टालेशन आर्ट नेचुरल स्कल्पचर ऑफ़ ग्रीनरी कला तर्क है प्रकृति से प्रकृति तक का सफर प्रकृति के लिए ! पर्यावरण की शुद्धि और पोषण के लिए वो भी प्राकृतिक तरीके से बिना किसी पेस्टी साइट आदि के उपयोग के ! साफ शब्दों में कहूं तो शुद्ध के लिए युद्ध कलात्मक तर्क और प्राकृतिक तकनीक कृषि कर्म से !
प्रतिसंस्थापन / इंस्टालेशन आर्टिस्ट
योगेंद्र कुमार पुरोहित
मास्टर ऑफ़ फाइन आर्ट
बीकानेर, इंडिया
Yogendra kumar purohit
Master of fine Art
Bikaner, India
No comments:
Post a Comment