One More Step For Heritage Project From Yogendra Art & Designing Studio Bikaner..
Friends you know I am fully committed for our heritage , in my art journey I have open a note book for heritage project or in time to time I am taking some creative or very important steps for our heritage . I am doing it as a duty of myself. Because I am designing to myself as a art master or art critic about it . Or it is very must for right definition of our culture or classical art form of heritage .
In this important art practice of heritage , yesterday I co-ordinate to a webinar, this webinar subject was historical Matheran painting of Bikaner. Sahitya Kala Chetan Pariwar ( literature and art society of Nohar/ Hanumangarh/ Rajasthan was organized it in under the banner of Sahitya Kala Chetna Pariwar .
![]() |
Sahitya kala Chetna pariwar in webinar ( screen shot ) |
The Director of Sahitya kala Chetan Pariwar community Mr. Kamal Agarwal Designed this webinar for historical matheran painting of Bikaner. He was added me in this webinar as a coordinator , because I am from Bikaner or he know about my heritage project activities . so I joined his very important webinar or as a coordinator I finalized to our discuss center, that was my art studio yogendra art and Designing Studio Bikaner , At my studio I invited to panelists Dr. Damodar Tanwar ( from Bikaner ) a expert in folk and classical art/ music and performing art and craft of Bikaner. Senior Painter of Matheran Painting Registered Artisan Sir Moolchand Mahatma , Matheran painter registered Artisan Sir Champalal ( chandrprakash ) Mahatma Bikaner and young painter of Matheran Painting Registered Artisan Master Ramkumar Bhadani Bikaner .
According to time of webinar 3:15 date 9/2/2025 , we were started to our webinar from my art studio yogendra art and designing studio Bikaner .
Sir kamal Agarwal open to subject of our webinar that was Matheran Painting of Bikaner , after that , he was gave introduction of our panelists and then he was hand over to me that webinar , I were set to time for each one panelist. Or in first 10 minutes Sir Moolchand Mahatma speak on history of Matheran Painting of Bikaner, After him Sir Chandrprakash mahatma was told on matheran painting style or medium plus that’s subjects .
Master Ramkumar Bhadani shared his experience of Matrheran Painting , in Bikaner Master Ram kumar Bhadani has been painted many Historical temples of Bikaner in matheran Painting format or he has been retouched to original matheran Painting in Historical buildings of Bikaner . like Daga ji ki haveli, Rampuriya ji ki haveli , Bedon ki Haveli etc.
![]() |
Matheran Painting Laxmi Pujan Pana on screen of webinar , Dr. Damodar Tanwar is explaining to its importance in culture format of Bikaner . |
Dr. Damodar Tanwar was put his view and he was suggested to all participants of our webinar , he said we should try to reactive to this down painting format in mid of our society , or we will try to re connect to this Matheran painting to its real founder of Bikaner , Rajasthan or in India too. He was created a new hope in Painters of Matheran painting Artists . so I am very much thankful for him . or I sure he will do it as soon as because he have this great capability in his art nature like a care taker of folk and classical art and craft of our Bikaner.
After speech of Panelist our webinar was moved in question & answer zone . There many participants were asked questions to Matheran Painter Sir Mool chand Mahatma , Sir Chandraprakash mahatma , Master Ramkumar B hadani or to Dr. Damodar Tanwar .
Over all our webinar was run one hour continue without any brake from panelist or google meet team . so I am thankful for all contributors of our webinar .
I also write a note in Hindi on our webinar of Matheran Painting . so that’s text I am going to share at here for your reading too.
मित्रों आज साहित्य कला चेतना परिवार नोहर संस्थान के बैनर तले ऑनलाइन परिचर्चा का आयोजन रखा गया ! जिसे आयोजित किया गया गूगल मीट के माध्यम से और इस कला परिचर्चा का सञ्चालन किया साहित्यकार और सस्थान के अध्यक्ष श्री कमल अग्रवाल और बीकानेर के चित्रकार योगेंद्र कुमार पुरोहित यानी की मैंने ! इस कला परिचर्चा का विषय रखा गया बीकानेर की लोक परंपरागत चित्रण शैली मथेरण कला ! कला परिचर्चा का मंच स्थपित किया गया योगेंद्र आर्ट एंड डिजाइनिंग स्टूडियो बीकानेर में ! जिसमे पेनल रहा वरिष्ठ चित्रकार मथेरण कला श्री मूलचंद महात्मा , वरिष्ठ चित्रकार मथेरण कला श्री चम्पालाल महात्मा ( चंद्रप्रकाश महात्मा ) पारम्परिक चित्रण करने वाले युवा साथी मास्टर राम कुमार भादाणी , लोक शास्त्रीय कला के मर्मज्ञ डॉ. दामोदर तंवर !
परिचर्चा का विषय परिवर्त किया मैंने ( चित्रकार योगेंद्र कुमार पुरोहित ) विषय रहा बीकानेर की लोक चित्रण शैली मथेरण कला और समसामयिक परिदृश्य में उसका सामाजिक महत्त्व !
ये कला परिचर्चा ठीक 3 : 15 बजे आरम्भ हुई जो दो चरणों में करीब डेड घंटे तक बिना किसी समय अंतराल के जारी रही और इस परिचर्चा को दो खंड में संचालित किया परिचर्चा के दोनो संचालकों के जरिये ! पहले खंड पर सभी मुख्य वक्ताओं ने माथेरणं कला के इतिहास , उसके विषय , चित्रण विधि सचित्र प्रमाण लक्ष्मी पूजन पाना चित्र के साथ चर्चा मे चित्रकार मूलचंद महात्मा और चम्पालाल महात्मा के द्वारा प्रस्तुत करते हुए जानकारी दी गयी ! चित्रकार राम कुमार भादाणी ने मथेरण कला के लिए उसे पुनर्जीवित करने के उदेश्य से किये जा रहे महत्पूर्ण प्रयासों पर प्रकाश डाला ! तो लोक कला मर्मज्ञ डॉ. दामोदर तंवर जी ने मथेरण कला के कलाकारों के लिए समाज के द्वारा जिमेवारी से अवसर उपलब्ध करवाने की जरुरत की बात को कहते हुए कला कार्यशालों का अधिक से अधिक आयोजन अति आवश्यक माना ! आप ने ये जानकारी दी की आगामी दिनों में आप बीकानेर की इस मथेरण कला के लिए एक कला शिविर आयोजित करने जा रहे है ! जिसमे बीकानेर के बच्चे ( बाल कलाकार ) मथेरण कला का प्रशिक्षण लेंगे ! आप ने माथेरण कला को जिनके लिए ये बनी है उनके बिच पुनः स्थापित करने की बात कही साथ में भामाशाहों को इस कला से जोड़ने के प्रयास करने की बात कही !
प्रथम खंड का सञ्चालन मैंने किया , फिर परिचारः के दूसरे खंड जो की प्रश्नो और जिज्ञासाओं के लिए रखा था उसका सञ्चालन करने को मैंने संस्था प्रभारी श्री कमल अग्रवाल को आमंत्रित किया ! आप ने गूगल मीट पर जुड़े हुए सभी संस्थान के सदस्यों से प्रश्न और जिज्ञासाएं आमंत्रित की , उन प्रश्न और जिज्ञासाओं को रखने वालों में कला शिक्षक मास्टर सुरेंद्र सुथार ,संस्था सचिव श्री कृष्ण जी डॉ. राजपाल ,मास्टर नंदकिशोर , मास्टर पवन , मास्टर देव आर्ट,ग्वालियर के मास्टर देवेंद्र जी ,दीपिका जी , मास्टर कुलदीप ,मास्टर यशपाल ,संस्था के मीडिया प्रभारी मास्टर मनीष सोनी के साथ राजस्थान ललित कला अकादेमी जयपुर के पूर्व अध्यक्ष और राजस्थान के वरिष्ठ मूर्तिकार श्री लक्ष्मण व्यास जी ने भी अपनी उपस्थिति के साथ चर्चा में भाग लिया और आप सब की उपस्थिति से आज की ये परिचर्चा उस खुले सत्र में एक सार्थक परिचर्चा मथेरण कला के विषय पर संभव हुई तथा पेनल में बैठे मथेरण कला के कलाकारों ने उसे अपने उत्तर और संवाद से पूर्णता प्रदान की ! अंत में संस्था प्रभारी श्री कमल अग्रवाल जी ने सभी पेनलिस्ट को धन्यवाद ज्ञापित किया ! तो आभार ज्ञापित किया संस्था के सचिव श्री कृष्ण जी ने !
यहाँ आज की साहित्य कला चेतना परिवार नोहर संस्थान की कला परिचर्चा ( गूगल मीट ) विषय - बीकानेर की माथेरण कला के लाइव मीट के कुछ फोटो आप के अवलोकन हेतु मेरे और संस्था के मीडिया प्रभारी मास्टर मनीष सोनी के कैमेरा से !
Some images of our webinar for notice to our one more step for care to Historical Matheran Painting of Bikaner .
So here I write about it ..One more step for heritage project from Yogendra Art & Designing Studio Bikaner ..
Yogendra kumar purohit
( Registered Artisan of Culture ministry of GOVT. of INDIA )
Master of Fine Art
Bikaner, INDIA
10 comments:
सभी मान्यवर मथेरण आर्टिस्ट से कला संवाद करके गोरवान्वित महसूस कर रहा हू आपसे जाना की विलुप्त होती मथेरण कला हमारी धरोहर है। इसे सरक्षित करने की आवश्यकता है।
मथरी/मथेरण चित्रण शैली जो विलुप्त होने की कगार पर है, के सन्दर्भ में योगेन्द्र आर्ट एंड डिजाइन स्टूडियो, बीकानेर और साहित्य कला चेतना परिवार, नोहर द्वारा आयोजित वेबीनार सफल रहा। आपके द्वारा कला, साहित्य, संस्कृति और भाषा के सन्दर्भ में किए जा रहे प्रयास उल्लेखनीय है आशा है भविष्य में इस तरह का आयोजन होते रहेंगे। आयोजन में मैंने भाग लिया, बहुत अच्छा लगा।
आपके द्वारा आयोजित इस वेबीनार मैंने भाग लिया था, मथेरण कला के बारें जानने का अवसर मिला इस आयोजन हेतु बहुत बहुत बधाई 💐
आधुनिक युग में इस कला का उपयोग के बारे में जानकारी मिली और बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं हमारे गुरुजन और जो माथेरान चित्रण शैली से जुड़े हुए सभी निजी एवं सरकारी व्याख्याता तथा कार्यकर्ता एक बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं इस कला के बारे में आधुनिक युग के लोगों को जानकारी होनी चाहिए और इसका ज्ञान सभी क्षेत्र विशेष में होना चाहिए यह एक गौरवपूर्ण कार्य है इसका सहयोग सभी युवा एवं किसी भी क्षेत्र से जुड़े हुए विद्यार्थीगण दे प्राचीन काल को बचाने एवं संरक्षित रखने का कार्य में अपना सहयोग दें और इस कला को हर एक व्यक्ति तक पहुंच ताकि हमारी संस्कृति को एक नया पद पथ प्रदान हो ।
इस महत्वपूर्ण आयोजन हेतु बधाई, बहुत ज्ञानवर्धक एक और लोक कला के बारे में जानने का अवसर मिला, धन्यवाद।
साहित्य कला चेतना परिवार, नोहर और योगेन्द्र आर्ट एंड डिजाइन स्टूडियो बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस डिजिटल मीटिंग के माध्यम से मथेरी चित्रण कला के पुरोधाओं से रूबरू हुए यह वाकई में नया अनुभव रहा और राजस्थान की लोक कला जो विलुप्त होने की कगार पर खड़ी है, वास्तव में यह राजस्थान की लोक संस्कृतिक धरोहरों में शामिल है, उसके संवर्धन और संरक्षण के लिए सरकार को आवश्यक कदम बढ़ाने होंगे और इस कला से जुड़े परिवारों को भी संरक्षण दिया जाना चाहिए। 🙏किशोर बोरड़ीवाला, राजस्थान
Thanks to sahitya akademi for explaining and telling about Matheran painting, many thanks to Manish ji Soni for guiding us to this important information. We will also try with our own efforts to promote this by becoming a part of it.
Reality of world
सभी मान्यवर मथेरण आर्टिस्ट से कला संवाद करके गोरवान्वित महसूस कर रहा हू आपसे जाना की विलुप्त होती मथेरण कला हमारी धरोहर है। इसे सरक्षित करने की आवश्यकता है।
मथेरण चित्रण कला परिचर्चा में सम्मिलित सभी महानुभावों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई 💐💐।
मथेरण कला परिचर्चा संघ में सम्मिलित साथी बंधुओं को हार्दिक शुभकामनाएं व बंधाई ओर इस कला को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए
Post a Comment