Wednesday, September 10

Art Vibration - 756

Fine Art Practice with students of 11th class... 

Friends, these days I am giving my free service as a student friend for two days a week for the new subject (for that school) Painting, Class XI, which has started in the new session in a government school, on the request of my educationist friend Sunil Sharma and the headmaster of the government school! I am performing my duty of being a creator. According to the teachings of Bhagavad Gita, work is religion! Do your work and God will give the result himself! So this free teaching of art education of mine is selflessly to follow the dignity of my Brahmin clan where education is donated to the needy!





From the month of July to today September, there are about two months and ten days of time and classes of about 20 days in two days! For those girls of the new painting subject who have not done any special painting work before class 10! Because in government schools, the subject of art education is no longer taught in primary classes! Whereas in my own primary education, in government school, art education was a compulsory subject till class 5 and there was also a book for it which was available from government school and there was also a paper for it in the form of practical !


Now this compulsory art education subject is no longer compulsory in primary education and the bad result of which is that in the remaining free time, children are busy with harmful devices like mobile and this mobile is destroying the mental and intellectual creativity of children! But who will think about this subject? Is this also a subject? Anyway!


 The school administration has made a special facility for me in the school that I am given time from half past six till full past six to take the painting class! Which is around two hours! In this two hours, I make the budding students of painting subject, who are all girls! practice line drawing as well as colouring that too according to the syllabus of their first paper, object group drawing! In these 20 days of classes, all those girls have learnt drawing and colouring by practising wholeheartedly and with full hard work and dedication, and the practice and efforts are still on to attain maturity in drawing as per the subject!


Here I am presenting the drawings and colours of object group drawings drawn by those budding girls of class 11th of art education/painting, for your observation and evaluation!



Dhora International Artists Society Bikaner has also contributed a lot in my practice and efforts of imparting training in art education and that is in the form that on my request, the Director of Dhora International Artists Society, National Awarded Artist Master Manish Sharma, arranged art kits for all the budding girl students of painting art education which included drawing board/sketch book/drawing book/pencil HB 2B 4B 6B 8B 10B/brush, mixing plate/scale/eraser/compass/sharpener etc. and presented them to the girls! Due to which they are feeling capable of receiving academic education in painting subject and at the same time their morale is also being built towards their creative work, towards their new subject of education, painting! So thanks to my friend Master Manish Sharma for supporting me with self-confidence in this teaching training and cultural teaching work!


In hindi 


मित्रों इन दिनों मैं  सप्ताह के दो दिन विद्यार्थी मित्र के रूप में एक सरकारी स्कूल की नए सत्र से आरम्भ हुए नए विषय ( उस स्कूल के लिए ) चित्रकला कक्षा ग्यारवीं के लिए अपनी निशुल्क सेवा दे रहा हूँ , शिक्षाविद  मित्र सुनील शर्मा और सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक जी के आग्रह पर ! मैं  मेरे सृजन धर्मी होने के धर्म का निर्वाहन कर रहा हूँ भगवत गीता  के उपदेश अनुसार कर्म ही धर्म  है ! कर्म करो परिणाम ईश्वर स्वयं देंगे ! ! सो मेरा ये कला शिक्षा का निशुल्क शिक्षण कार्य निष्काम भाव से मेरे ब्राह्मण  कुल  मर्यादा के पालन हेतु है जहाँ शिक्षा का दान दिया जाता है जरुरत मंद को ! 


माह जुलाई से आज सितम्बर तक लगभग दो माह और दस दिन का समय और लगभग २० दिन की दो दिन के हिसाब से कक्षाएं लगी है  ! नए चित्रकला विषय  की उन बच्चियों की जिन्होंने कक्षा 10  तक से पूर्व  में कोई विशेष चित्रकला का कार्य नहीं किया  है ! क्यों कि सरकारी स्कूल में कला शिक्षा विषय ही अब पढ़ाया नहीं जाता  है प्राथमिक कक्षाओं में  ! जबकि मेरे स्वयं के प्राथमिक शिक्षण में सरकारी स्कूल  में कला शिक्षा विषय था अनिवार्य रूप से कक्षा 5 तक  और उसकी एक पुस्तक भी लगती थी जो सरकारी स्कूल से ही मिलती थी और उसका एक पेपर भी होता था प्रैक्टिकल के रूप में  ! 

अब ये अनिवार्य कला शिक्षा का विषय अनिवार्य नहीं रह गया  है प्राथमिक शिक्षा में  और जिसका दुश परिणाम बचे खाली  समय में मोबाइल जैसे हानिकारक यंत्र में उलझे रहते है  और ये मोबाइल बच्चों की मानसिक  और बौद्धिक रचनाशीलता को ख़त्म  कर रहा है ! पर सोचे कौन  इस विषय पर ? ये भी एक विषय  है ? खेर ! 

स्कूल में मेरे लिए विशेष सुविधा ये बनाई है स्कूल  प्रशासन ने की मुझे आधी छूती के बाद पूरी छूती होने तक का समय चित्रकला की कक्षा लेने को दिया जाता है ! जो करीब करीब दो घंटे के आस पास होता है ! इन दो घंटे के समय में मैं चित्रकला विषय की नवोदित विधार्थियों को जो सभी बालिकाएं है ! उन्हें अभ्यास करवाता हूँ रेखा चित्र के साथ में रंगांकन  का वो भी उनके प्रथम पेपर वस्तु समूह चित्रण  के  सेलेबस के अनुसार  ! इन 20 दिन की कक्षाओं में उन सभी बालिकाओं ने पूर्ण परिश्रम और लगन  के साथ  मन से अभ्यास करते हुए रेखांकन और रंगांकन  करना सीखा  है और अभी अभ्यास और प्रयास जारी है परिपक्वता पाने को चित्रण में विषय के अनुरूप ! 

यहाँ उन नवोदित कला शिक्षा / चित्रकला की कक्षा 11 वि की बालिकाओं के द्वारा उकेरे गए चित्रों  रेखांकन और रंगांकन जो है वस्तु समूह चित्रण का को आप के अवलोकन  और मूल्याङ्कन हेतु प्रस्तुत कर रहा हूँ ! 


मेरे इस  कला शिक्षा के प्रशिक्षण देने के अभ्यास व प्रयास में  धोरा इंटरनॅशनल आर्टिस्ट्स सोसाइटी बीकानेर का भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान है और वो इस रूप में की मेरे आग्रह के साथ ही धोरा इंटरनेशनल आर्टिस्ट्स सोसाइटी के निदेशक नेशनल अवार्डेड आर्टिस्ट मास्टर मनीष शर्मा ने चित्रकला  कला शिक्षा की उन सभी नवोदित बालिका  विधार्थीयों के लिए आर्ट किट जिसमे ड्राइंग बोर्ड / स्केच बुक /ड्राइंग बुक / पेंसिल एच बी  २बी ४ बी ६बी ८बी १०बी  / ब्रश , मिक्सिंग प्लेट / स्केल / रबर/ कम्पास /शार्पनर अदि की व्यवस्था करते हुए बालिकाओं को भेंट की ! जिसकी वजह से वे चित्रकला विषय  की अकादमिक  शिक्षा ग्रहण करने में अपने आप को सक्षम महसूस कर रही है साथ ही उनका मनोबल भी बन रहा है अपने सृजन कर्म के प्रति अपने नए शिक्षा के विषय चित्रकला के प्रति  ! सो साधुवाद  मित्र  मास्टर मनीष शर्मा को भी इस शिक्षण प्रशिक्षण एवम  सांस्कृतिक अध्यापन  कर्म में मेरा सहयोग आत्म बल से करने के लिए !



yogendra kumar purohit

Master of fine art 

Bikaner, India 

1 comment:

yogendra kumar purohit said...

art critic sir Sarvesh bhatt wrote this comment for this post on my facebook post so his kind words is here for your reading as a comment
he wrote it in Hindi :- Yogendra K Purohit जी आपके इस प्रयास के लिए हार्दिक साधुवाद और सराहना बनती है।

आपने अपनी सृजनधर्मी प्रवृत्ति को केवल व्यक्तिगत अभ्यास तक सीमित न रखते हुए उसे समाज के हित और भविष्य की पीढ़ी के विकास के लिए समर्पित किया है। सरकारी स्कूल की उन बालिकाओं को, जिनके पास कला शिक्षा का पूर्व अनुभव नहीं था, आपने न केवल चित्रकला का मार्ग दिखाया बल्कि उनके भीतर रचनाशीलता और आत्मविश्वास का दीप भी प्रज्वलित किया।

आपका यह निष्काम भाव से दिया गया समय और श्रम, गीता के कर्मयोग की सजीव व्याख्या है। ब्राह्मण कुल की मर्यादा के अनुरूप ज्ञान का दान कर आपने शिक्षा को पुनः उसकी मूल गरिमा प्रदान की है।

साथ ही, धोरा इंटरनेशनल आर्टिस्ट्स सोसाइटी और मास्टर मनीष शर्मा द्वारा आर्ट किट प्रदान करने का सहयोग इस कार्य को और भी सार्थक बना देता है। यह न केवल संसाधन उपलब्ध कराता है बल्कि उन बालिकाओं के मनोबल और सृजनशीलता को भी गहराई से प्रेरित करता है।

आपका यह प्रयास निस्संदेह समाज में कला शिक्षा के महत्व की ओर ध्यान खींचता है और आने वाली पीढ़ी के लिए एक प्रेरक उदाहरण बनकर खड़ा होता है।🙏