Thursday, February 6

Art Vibration - 705

A Creative person is search to  comfort zone for creation …

Friends we know creation is need very hard work plus full dedication and time of a creative person . Or without commitment of a creative person creation is not possible . This creation is very much responsible duty of a creative person, because creator is giving right indication to social system. So it is not a easy job for creative person in our society . 



Books Launching  Movement  in picture  Dr. Indersingh Rajpurohit , Prithavisingh Rajpurohit , Dr. Annaram Sharma , Dr. Madan Saini and publisher master vikash sharma at Maharaja Narendra Auditorium  Bikaner  

 

As a creator I am feeling and  facing it or I always try to search a comfort zone for my own creation , this same format is apply on another creator of our world ,

Late great art master Michelangelo was great art creator or he was found a very easy medium for his  sculptures creation that was marble stone ( soft stone ) . He was felt very comfort with art medium Marble stone . or he was created may creative and great art sculptures in western . so it is real fact of creator , he / she always search comfort zone for better communication and  fast communication with society from  his/ her creation.

Its live example I were experienced yesterday at Maharaja Narendra Singh auditorium Bikaner , there a senior painter Dr. Indersingh  Rajpurohit was launched his two books of his creative writing work.

Kind  your information Dr. Indersingh Rajpurohit started his creative life as a painter and then he get education of fine art and after PHD in painting he was started art teaching Job in Maharaja  Sadul Singh  govt. college of Bikaner. But in his art journey today , he is writing to his deep feelings and live experience as a story or poems . I think writing work is giving to him comfort zone for feel free or express to inner sound in text format , in literature we are calling to it  creative writing/ literature writing .

His new two books are  in Hindi language,   one book is  poetry book or second book is story of past memory !

Poem book title is ANKAHI ( untold ) and  story of past memory book title is Rang Bhara Aangan ( colorful ground area of Home ) .

Dr. Indersingh Rajpurohit is my senior I am taking to him as a teacher or like a big brother , he know me and my art nature. so I can say we have a strong bonding in our creative art relation . he is very much respected person for me .

On date 4/2/2025 I was invited at Maharaja Narendra Singh auditorium for join to book launching event . so I was joined that,  but very  late because at home my niece was not permitted to me for go to out to home . she was needing my company at home ( kids are very sensitive so its also duty of creator we care to their sensitivity – my niece is 8 year old or she is very attached to my soul ) so I managed to two relation of my real life so that time first I shared my time with my niece and then I presented in front side of my senior  Dr. Indersingh Rajpurohit , I made full confidence in both of them ( first in my Niece and then in Dr. Indersingh Rajpurohit ) 


You know when i  join to  event of art and literature in my city , after join to that event  I write a short or long note on that event as a critic . so I have a special space for me in art and literature field of my city Bikaner . I am happy to them because they are notice to my writing work or they are invite to me as a special guest in their event . so I am very much thankful for all of  them .

In book launching event of Dr. Indersingh Rajpurohit I was arrived  late but I think I was on right time on right place . There to I were collected some  images of book launching event  from Dr. Damodar Tanwar  ( doctor in classical Indian Music ) or Dr. Surendra Pal Mag ( doctor in Painting )  , I also collected some more information about that book launching event from  dr. Namami Shankar Achary  the Editor of RAJASTHANI bhasha Sahity Aevam Sanskriti Academy  Bikaner or Senior traditional Matheran painting art master Sir Moolchand Mahatma .

After that get together I came at home and I  wrote a note in Hindi on event of Book launching of Dr. Indersingh Rajpurohit .

Here that hindi note I am going to share for  your reading or I sure you can understand to my comfort zone by this hindi note . ha ha just joking ..

   
मित्रों शिल्पकार हर परिस्थिति में शिल्प  का रचाव करता रहा है या यही उसकी प्रवृति में इस्वर ने रचकर भेजा है इस धरा पर ! इस बात का सब से पुख्ता प्रमाण या उदाहरण मैं  गुरु देव रविंद्र नाथ ठाकुर में देखता हूँ उनके शब्द शिल्प और बाद में चित्र शिल्प के रूप में ! और उन्ही की तरह मेरे शहर में भी एक गुरु देव है हम कलाकारों के  आप का नाम है  डॉ. इंदरसिंह राजपुरोहित जी ! आपने अपनी यात्रा चित्र शिल्प से  आरम्भ की और अभी आप शब्द शिल्प रचने में व्यस्त है !
बीकानेर की महाराजा श्री डूंगर महाविद्यालय  में कला विद्यार्थी के रूप में शिक्षा लेने के बाद आप ने इसी महाविद्यालय में कलाशिक्षा के अध्यापन का कार्यभार संभाला और सेवानिवृति भी आप ने प्राचार्य पद से इसी महाविद्यालय से ली !
आज दिनाक  4 /2 /2025 को आप ने बीकानेर के महाराजा  श्री नरेंद्र सिंह सभागार में अपनी दो शब्द शिल्प का लोकार्पण किया साहित्य पढ़कों के लिए ! पुस्तकें  हिंदी भाषा में लिखी गई है  जिसे प्रकाशित बीकानेर के विकाश प्रकाशन ने किया है !
आप की ये दोनों पुस्तकें साहित्य की दो विधा में लिखी गयी है ! एक काव्य संग्रह जिसका शीर्षक  है "अनकही " और आप का दूसरी पुस्तक संस्मरण संग्रह है जिसका का शीर्षक है "रंग भरा आँगन"  !
पुस्तक लोकार्पण का आगाज शास्त्रीय लोक गायकी के साथ आरम्भ हुआ लोक संगीत मर्मज्ञ डॉ  दामोदर तंवर जी के निर्देशन में ! उसके बाद मंच संभाला  साहित्यकार आशा शर्मा जी ने बतौर संचालक  और आप ने अपने सञ्चालन के जरिये शब्दों से मंच को सजाते हुए आप ने  मंच पर  आमंत्रित किया दोनों पुस्तक के लेखक डॉ. इन्दर सिंह राजपुरोहित जी को , तो मंच  का पद सौंपा वरिष्ठ चित्रकार श्री पृथ्वीसिंह राजपुरोहित जी को ( आप  डॉ. इन्दर सिंह राजपुरोहित जी के बड़े भाई और बेहतरीन चित्रकार भी है बीकानेर में  विज्ञापन कला के क्षेत्र में ! ) !
मंच का आतिथ्य पद दिया आप ने श्री अन्नाराम जी शर्मा को और डॉ. मदन सैनी जी को !
पुस्तक परिचय दिया स्वयं डॉ. इन्दर सिंह राजपुरोहित जी ने , आप ने अपनी काव्य कृति अनकही में  काव्य स्वरुप  के साथ मनो के भावों को संजोने और जीवन के उतार चढाव को शब्दों से साझा करने का प्रयास ही कहा ! आप ने अपनी दूसरी पुस्तक रंग भरा आँगन  जो संस्मरण संग्रह है उसमे अपने जीवन के उन महत्त्व पूर्ण संस्मरणो को साझा किया है जिन्होंने गाँव के इन्दर सिंह राजपुरोहित को डॉ. इंदरसिंह राजपुरोहित बन ने में महताऊ भूमिका निभाई है ! आप ने अपने इस संस्मरण संग्रह में अपने आइडल बड़े भाई चित्रकार  श्री  पृथ्वी सिंह राजपुरोहित जी के साथ गाँव  से बीकानेर शहर तक की यात्रा के दौरान जो  समय बिताया उसे  संस्मरण शिल्प में रचकर,अपने बड़े भाई के प्रति जो आदर , सम्मान और प्रेम भाव है  वो जग जाहिर किया है और इस बात का पुख्ता प्रमाण ये की आप ने आज के लोकार्पण समारोह में आप के बड़े भाई श्री पृथ्वी सिंह राजपुरोहित जी को मंच का सब से गरिमामय पद अध्यक्ष के पद पर आसीन किया !
डॉ, इन्दर सिंह राजपुरोहित जी की संस्मरण संग्रह रंग भरा आँगन पुस्तक पर पत्रवाचन किया वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. ब्रिज रतन जोशी जी ने तो आप की काव्य संग्रह अनकही पर पत्रवाचन किया डॉ. मोनिका गौड़ जी ने !
इन दोनों पुस्तकों के लोकार्पण में उपस्थित रहे मंच पर  श्री अन्नाराम जी शर्मा , डॉ. मदन सैनी जी , विकास  प्रकाशन के श्री विकास जी, श्री पृथ्वी सिंह राजपुरोहित जी और स्वयं लेखक डॉ. इन्दर सिंह रजपुरोहित  जी !
दोनों पुस्तकों  में साहित्य की दृष्टि से क्या क्या विशेष है ? इस पर प्रकाश डाला मंचासीन दोनों अतिथि गण डॉ. मदन सैनी जी और श्री अनाराम जी शर्मा ने !
 
 उद्बोधन में श्री पृथ्वी सिंह राजपुरोहित जी ने अपने अनुज के लिए  आशीर्वचन के साथ अपार संभावनाओं वाले डॉ. इन्दर सिंह जी के लिए साहित्य और कला के मार्ग पर तटस्त रहने की हामी भरी ! आप के उद्बोधन से  ज्ञात हुआ की किस प्रकार से आप ने कबीर दास जी के शब्दों में  बड़े होने की परिभाषा को डॉ. इन्दर सिंह राजपुरोहित जी के लिए चरितार्थ किया है ! बड़े भाई और कला के प्रथम गुरु के रूप में ! सो चित्रकार श्री पृथ्वी सिंह राजपुरोहित जी को साधुवाद ! आप ने सही  में अपने परिवार के आँगन में रंग भरे है अपने तन, मन और वचन के साथ कला के रंगों से  ! जिसे लिपि बढ़ शिल्प में घङ दिया है डॉ. इंदरसिंह राजपुरोहित जी ने ! 
मंच से सभी अतिथियों और दोनों पत्रवाचकों का सम्मान किया गया साथ ही डॉ. इन्दर सिंह राजपुरोहित जी का भी सम्मान मंच से डॉ. अजय जोशी , साहित्यकार , कथाकार राजेंद्र जोशी जी और डॉ. गौरीशंकर प्रजापत जी के कर कमलों से किया गया !


मैं आज इस महत्वपूर्ण साहित्य लोकार्पण और कला गुरु के आग्रह की रक्षा कला गुरु डॉ. इन्दर सिंह राजपुरोहित जी  के आशीर्वाद से ही कर पाया ! क्यों की मैं  आज मेरे आँगन के रंग में ( मेरी आठ साल की भतीजी गौरांगी पुरोहित के बाल हठ से हार कर उसके संग बाल मन के रंग में रंग भरने में व्यस्त हो गया एक ताऊ की महताऊ भूमिका के निर्वाहन में  ! उसका मन हूँ मैं  और मेरे मन का आंगन है  वो , तो अल्पाहार के समय ही पहुंचा था महाराजा श्री नरेंद्र सभागार में !  ये जो लिख पाया हूँ इसमें भी कला गुरु जी का आशीर्वाद ही मुझसे इतना लिखवा गया है , इसमें शब्द मेरे है पर शिल्प कला गुरु  जी के आत्म बल से मेरे से बन पा रहा है  आपके लिए   ! सो वंदन  कला गुरूजी के आशीर्वाद के भाव को ! जिसकी निरंतर आवश्यकता है मुझे इस कला यात्रा में !

अल्पाहार स्थल पर डॉ. नमामि शंकर आचार्य  संपादक जागती जोत - राजस्थानी भाषा साहित्य एवम संस्कृति अकादमी बीकानेर , बीकानेर की माथेरण कला के कलाकार श्री मूलचंद महात्मा जी , राजस्थानी मोटियार संग के अध्यक्ष मास्टर गंगा विशन बिश्नोई , चित्रकार  मास्टर मुदित शर्मा , डॉ. सुरेंद्र पाल मेग  जी , डॉ. अजय जोशी जी संपादक मरू नवकिरण पत्रिका  , साहित्यकार राजेंद्र जोशी जी के साथ डॉ. गौरीशंकर प्रजापत जी ,राजस्थानी लेखक श्री शंकर सिंह राजपुरोहित जी ,  श्री पृथ्वी सिंह राजपुरोहित जी और डॉ, इन्दर सिंह राजपुरोहित जी से भी भेंट हुई ! मेरी उपस्थिति दर्ज हुई उस विशेष शब्द शिल्प के लोकार्पण कार्यक्रम में एक शिल्पी के रूप में !इस बात का मुझे आत्म शंतोष है , ठीक वैसे ही की देर आये पर दुरुस्त आये , बाकी आप सब और कला गुरु जी ही बताएं !

यहाँ कुछ फोटो आप के अवलोकन हेतु उस साहित्य लोकार्पण के लोक संगीत मर्मज्ञ श्री दामोदर तंवर और डॉ. सुरेंद्र पाल मेग जी के कैमेरा
से... 

Dr. Indersingh  Rajpurohit painter, writer , poet and art critic

Dr. Indersingh  Rajpurohit is know how to tell inner sound through comfort zone , so at present he is feeling comfort in writing or  his books are coming back to back for reader of literature in our society .

 So here I write about it .. A creative person is search to comfort zone for creation …

Yogendra kumar purohit

Master of Fine Art

Bikaner, INDIA       

 

1 comment:

Inder Singh Rajpurohit said...

It's amazing writeup.. Dear stay blessed